Health Tips: पीसीओएस की है समस्या तो इंटरमिटेंट फास्टिंग फॉलो करते हुए इन टिप्स का रखें ख्याल

intermittent fasting
Image Source: ChatGPT
मिताली जैन । Jun 1 2025 9:59AM

पीसीओएस होने पर आपके हॉर्मोन्स गड़बड़ा सकते हैं, इसलिए आपको बिना सोचे-समझे बहुत लंबे समय तक भूखा नहीं रखना चाहिए। कोशिश करे कि आप शुरुआत 12:12 या फिर 14:10 से शुरू करो। कुछ वक्त आप इसे धीरे-धीरे 16:8 कर सकते हो।

आज के समय में लोग तरह-तरह की डाइट को फॉलो करने लगे हैं। ऐसी कई डाइट हैं, जो पूरी दुनिया में काफी ट्रेन्ड में हैं और इसलिए लोग इन डाइट्स को फॉलो करके अपनी हेल्थ में बदलाव देखने की उम्मीद करते हैं। इन्हीं में से एक है इंटरमिटेंट फास्टिंग। यह एक ऐसी डाइट है, जिसमें आपके खाने की टाइमिंग पर ज्यादा फोकस किया जाता है। इंटरमिटेंट फास्टिंग फॉलो करने से आपको बेमिसाल फायदे मिलते हैं। लेकिन इस डाइड को फॉलो करते समय आपको अपनी हेल्थ का भी पूरा ख्याल रखने की जरूरत होती है। 

मसलन, अगर आपको पीसीओएस है और आप इंटरमिटेंट फास्टिंग आज़माने का सोच रही हैं, तो आपको थोड़ा अतिरिक्त ध्यान रखना होगा। इंटरमिटेंट फास्टिंग आपको बहुत अधिक फायदा पहुंचा सकता है। बस जरूरत है कि इसे सही तरह से किया जाए। ध्यान रखें कि इंटरमिटेंट फास्टिंग का मतलब खुद को भूखा रखना नहीं है या फिर बिना सोचे-समझे कड़े नियम फॉलो करना नहीं है। बस आपको अपने शरीर की सुननी चाहिए। अपने लिए सही फास्टिंग टाइम चुनें और ऐसी फूड्स खाएं, जो ब्लड शुगर को स्टेबल रखें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि पीसीओएस में इंटरमिटेंट फास्टिंग फॉलो करते समय आपको किन बातों का ख्याल रखना चाहिए-

इसे भी पढ़ें: Harms of Tobacco: शरीर के अंगों को खराब कर देती है तंबाकू की लत, महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए खतरनाक

सही फास्टिंग टाइम को चुनो 

पीसीओएस होने पर आपके हॉर्मोन्स गड़बड़ा सकते हैं, इसलिए आपको बिना सोचे-समझे बहुत लंबे समय तक भूखा नहीं रखना चाहिए। कोशिश करे कि आप शुरुआत 12:12 या फिर 14:10 से शुरू करो। कुछ वक्त आप इसे धीरे-धीरे 16:8 कर सकते हो। इसलिए, पहले अपनी बॉडी की सुनो, दूसरों को कॉपी करने की ज़रूरत नहीं।

खाने पर दें ध्यान 

भले ही आप इंटरमिटेंट फास्टिंग कर रही हैं तो आपको सिर्फ टाइमिंग पर ही ध्यान नहीं देना चाहिए, बल्कि खाने में भी हेल्दी चीज़ें रखो। इसमें आप गुड प्रोटीन जैसे अंडा, पनीर, दाल, चिकन, मछली, और मेवे को शामिल करें। साथ ही, हेल्दी फैट्स जैसे एवोकाडो, मेवे, बीज, ऑलिव ऑयल व फाइबर वाले सब्ज़ियां और होल ग्रेन्स जैसे ब्राउन राइस, जई, क्विनोआ का सेवन करें। साथ ही, मीठा और मैदा का सेवन कम से कम करने की कोशिश करें।  

दिनभर खूब पानी पीते रहो

इंटरमिटेंट फास्टिंग करते हुए भी आपको भरपूर मात्रा में पानी पीते रहना चाहिए। भले ही आप फास्टिंग पीरियड में हैं तो ऐसे में आप पानी को अवॉयड ना करें। इसके अलावा, आप पानी के साथ-साथ हर्बल चाय, नींबू पानी या बिना शक्कर वाली ब्लैक कॉफी भी फास्टिंग में पी सकते हैं। पानी से भूख भी कम लगती है और फ्रेश महसूस होता है।

- मिताली जैन

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़