इस तरह करें मेटाबॉलिज्म बूस्ट, तेजी से कम होगा वजन

weight loss
Creative Commons licenses
मिताली जैन । Jan 27 2023 6:35PM

कॉफी का सेवन मेटाबॉलिज्म को बूस्टअप करने में मददगार है। हालांकि, आप अपनी कॉफी में क्रीमर का इस्तेमाल करने से बचें। कोशिश करें कि आप ब्लैक कॉफी का सेवन करें, क्योंकि कैफीन आपके फैट बर्निंग प्रोसेस को उत्तेजित करती है।

जब बात वेट लॉस की होती है तो यह बेहद ही जरूरी होता है कि आप अपने मेटाबॉलिज्म पर ध्यान दें। अगर आपका मेटाबॉलिज्म स्लो होगा तो इससे आपका शरीर कैलोरी को बर्न करके उसे एनर्जी में तब्दील नहीं कर पाता है। जिससे आपका वजन कम होने के स्थान पर बढ़ने लगता है। आपको शायद जानकर हैरानी हो, लेकिन एक बेहतर मेटाबॉलिज्म तब भी आपके शरीर की कैलोरी को बर्न करता है, जब आप आराम कर रहे होते हैं। हो सकता है कि आपका मेटाबॉलिज्म स्लो हो। लेकिन फिर भी कुछ आसान तरीकों को अपनाकर आप अपने मेटाबॉलिज्म को आसानी से बूस्ट अप कर सकते हैं-

कॉफी का करें सेवन

कॉफी का सेवन मेटाबॉलिज्म को बूस्टअप करने में मददगार है। हालांकि, आप अपनी कॉफी में क्रीमर का इस्तेमाल करने से बचें। कोशिश करें कि आप ब्लैक कॉफी का सेवन करें, क्योंकि कैफीन आपके फैट बर्निंग प्रोसेस को उत्तेजित करती है। साथ ही साथ, यह आपको अधिक एक्टिव रखती है और मेटाबॉलिज्म को बूस्टअप करती है।

पीएं ग्रीन टी 

ग्रीन टी में मौजूद कैटेचिन नामक एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। यह आपके शरीर की एनर्जी को बढ़ाता है और इससे आपका मेटाबॉलिज्म बूस्ट अप होता है। इसलिए आप दिन में एक कप ग्रीन टी का सेवन करने की कोशिश ना करें।

इसे भी पढ़ें: वैरिकोज वेन्स की समस्या को दूर करने में मदद करेंगे ये योगासन

भूखे ना रहें

कई बार ऐसा होता है कि हम वेट लॉस करने के चक्कर में बहुत कम खाते हैं या फिर मील्स स्किप करते हुए भूखे रहते हैं। हो सकता है कि ऐसा करने से कुछ वक्त के लिए आपका वजन कम हो जाए। लेकिन बाद में दोगुनी तेजी से वजन बढ़ता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि लगातार भूखे रहने से आपकी बॉडी स्टारवेशन मोड पर चली जाती है। जिसके कारण स्टोर फैट को जलाने के स्थान पर मसल्स टिश्यू को बर्न करना शुरू कर देता है।

बढ़ाएं विटामिन बी का लेवल

विटामिन बी शरीर के लिए बेहद ही आवश्यक विटामिन है। विटामिन बी कार्ब्स, फैट और प्रोटीन को एनर्जी के रूप में बदलने में मदद करता हैं। इसके अलावा, विटामिन बी की कमी आपके मेटाबॉलिज्म को प्रभावित करती है।

अंडे 

अंडे को एक सुपरफूड माना जाता है। यह ना केवल प्रोटीन रिच होता है, बल्कि इनमें विटामिन डी व अन्य कई पोषक तत्व होते हैं। यही कारण है कि अगर अंडों को डाइट में शामिल किया जाए तो इससे आपके मेटाबॉलिज्म पर पॉजिटिव असर पड़ता है।

हरी पत्तेदार सब्जियां

हरी पत्तेदार सब्जियां कई तरह के विटामिन्स, मिनरल्स और फाइबर से भरपूर होती हैं। इसके अलावा, इनकी कैलोरी भी काफी कम होती है। अगर इनका सेवन किया जाए तो यह आपकी मेटाबॉलिक एक्टिविटी को बेहतर बनाती है।

- मिताली जैन

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़