जैतून और टी ट्री ऑयल का जादुई नुस्खा, कान दर्द-खुजली को कहें अलविदा!

ज्यादातर लोग कानों के दर्द या खुजली से परेशान रहते हैं। अगर आप भी इस समस्या परेशान हैं, तो डील बिल्कुल भी ना छोड़ें। आप जैतून का तेल या फिर टी ट्री ऑयल को कान में डाल सकते हैं। इससे आपको काफी आराम मिलेगा।
अक्सर कानों में घंटों तक इयरफोन लगाने से या फिर लंबे-लंबे समय तक फोन पर बातें करने से कानों में दर्द या खुजली की समस्या बढ़ जाती है। कई बार गंदे हाथ लगाने से इन्फेक्शन की समस्या उत्पन्न हो जाती है। अगर आप जैतून का तेल और टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करने से कान दर्द या खुजली की समस्या हो सकती है। इस उपाय के करने से आपके कानों को आराम मिलेगा दर्द और खुजली की हो जाएगी छुट्टी।
जैतून का तेल
जैतून के तेल में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद हो जाते हैं। यह तेल सूजन को कम करने में मददगार साबित होता है। आप जैतून के तेल को एक छोटी-सी कटोरी में लेकर हल्का गुनगुना करने के लिए इसे गैस पर ना रखें बल्कि गर्म पानी में कुछ देर के लिए जैतून तेल को बॉटल समेत रख दें। यह गुनगुना हो जाएगा। अब आप तेल की 2-3 बूंदें कानों में ड्रॉपर की मदद से डालें। कान में तेल डालने के बाद आप 5 से 10 मिनट के लिए लेटे रहें ताकि तेल अच्छे से कानों के अंदर पहुंच जाए। 10 मिनट बाद दूसरे कान तेल डाल दें।
टी ट्री ऑयल
टी ट्री ऑयल में एंटीफंगल, एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। इस ऑयल के इस्तेमाल से कान में आई सूजन को कम करता है। इस बात का ध्यान रखें कि टी ट्री ऑयल काफी तेज होता है, इस तेल को किसी अन्य तेल के साथ मिलाकर ही इस्तेमाल करें। आप चाहे तो इसे बादाम का तेल या फिर जैतून के तेल को हल्का गुनगुना करके इसमें 2 या 3 बूंद टी ट्री ऑयल मिला लें। मिश्रण को मिक्स करके कलाई पर पहले पैच टेस्ट कर लें ताकि कोई एलर्जी की समस्या तो नहीं हो रही है। इसके बाद आप ड्रॉपर की मदद से कान में डालें। कान में तेल डालने के बाद आप 5 से 10 मिनट के लिए लेटे रहें ताकि तेल अच्छे से कानों के अंदर पहुंच जाए। 10 मिनट बाद दूसरे कान तेल डाल दें।
जरुरी सावधानी बरतें
- आपके कान में दर्द या खुजली 48 घंटे से ज्यादा हो रही है तो इसके पीछे कोई अन्य कारण भी हो सकते हैं। ऐसे में आप एक्सपर्ट की सलाह जरुर लें।
- इस बात का ध्यान रखें कि तेल को तेज गर्म नहीं करना है। जिससे कान में अंदरुनी हिस्सों को नुकसान पहुंच सकता है।
- भूलकर भी टी ट्री ऑयल को सीधा कानों में न डालें। इसके कारण आपको जलन भी हो सकती है।
- कान का मैल निकालने के लिए किसी नुकीली चीज का इस्तेमाल न करें। ऐसा करने से दर्द का कारण बन जाता है।
अन्य न्यूज़












