इस मशहूर सिंगर की आत्महत्या के बाद 2 करोड़ में बिका उनका जला हुआ स्वेटर

after-kurt-donald-cobain-s-suicide-his-burnt-sweater-sold-for-2-crores
[email protected] । Oct 29 2019 2:09PM

अमेरिकी सिंगर कर्ट डोनाल्ड कोबेन ने 5 अप्रेल 1994 में आत्महत्या कर ली थी। 27 साल के कर्ट कोबेन बेमिसाल शोहरत मिलने के बाद भी डिप्रेशन, गुस्से, ड्रग्स लेने का शिकार हो गये थे। लंबे समय तक तनाव से जूझ रहे कर्ट ने आत्महत्या कर ली थी।

'स्मेल्स लाइक टीन स्पिरिट' गाने से दुनियाभर में अपना जलवा बिखेरने वाले अमेरिकी सिंगर कर्ट डोनाल्ड कोबेन एक बार फिर सुर्खियों में है। सिंगर कर्ट कोबेन ने 1993 में निर्वाना का 'एमटीवी अनप्लग्ड' गाना रिकॉर्ड किया था, इस दौरान उन्होंने जो स्वेटर पहना था, उस स्वेटर की बोली लगाई गई और आखिर में दो करोड़ में इस स्वेटर को कर्ट के फैन ने खरीदा।

इसे भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से गैंगस्टर इकबाल मिर्ची से कनेक्शन को लेकर होगी पूछताछ

अमेरिकी सिंगर कर्ट डोनाल्ड कोबेन ने 5 अप्रेल 1994 में आत्महत्या कर ली थी। 27 साल के कर्ट कोबेन बेमिसाल शोहरत मिलने के बाद भी डिप्रेशन, गुस्से, ड्रग्स लेने का शिकार हो गये थे। लंबे समय तक तनाव से जूझ रहे कर्ट ने आत्महत्या कर ली थी। जिस वक्त कर्ट कोबेन ने अपनी जान ली उस वक्त उनके ठुड्डी पर शॉटगन टिकी हुई थी। उनके माथे से खून बह रहा था। मरने के वक्त उनके शरीर में हेरोइन और वेलियम भारी मात्रा में मौजूद थी। 

इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड ने मुझे खुद से लड़ना सिखाया: नील नितिन मुकेश

कर्ट डोनाल्ड कोबेन ने जब मौत को गले लगाया था तब उन्होंने एक लेटर भी लिखा था जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी को खत्म करने की वजह बताई थी। उन्होंने खत में लिखा कि मेरे अंदर से म्यूजिक खत्म होता जा रहा है। अब मुझमें म्यूजिक लिखने और सुनने की एक्साइटमेंट खत्म हो गई है। जिन गानों पर लोग झूम-झूम कर डांस किया करते थे अब कई सालों से ऐसा हो गया है कि मेरे अंदर से म्यूजिक खत्म हो गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़