Sydney Film Festival | बॉलीवुड की ‘कैनेडी’ और ‘जोराम’ जैसी फिल्में सिडनी फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनेंगी

‘कैनेडी’ और ‘जोराम’ जैसी बॉलीवुड की फिल्में सिडनी फिल्म फेस्टिवल के 70वें संस्करण का हिस्सा बनने जा रही हैं। इन फिल्मों में अमिताभ बच्चन और मनोज बाजपेयी जैसे दिग्गज अभिनेताओं ने दमदार अभिनय किया है। सिडनी फिल्म फेस्टिवल में 90 फिल्में और 54 वृत्तचित्रों को दिखाया जाएगा।
नयी दिल्ली। ‘कैनेडी’ और ‘जोराम’ जैसी बॉलीवुड की फिल्में सिडनी फिल्म फेस्टिवल के 70वें संस्करण का हिस्सा बनने जा रही हैं। इन फिल्मों में अमिताभ बच्चन और मनोज बाजपेयी जैसे दिग्गज अभिनेताओं ने दमदार अभिनय किया है। सिडनी फिल्म फेस्टिवल में 90 फिल्में और 54 वृत्तचित्रों को दिखाया जाएगा। इसका आयोजन सात जून से 18 जून के बीच किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: Parineeti Chopra और Raghav Chadhaकी सगाई 13 मई को दिल्ली में होगी, क्या होगा खास, खास दिन पर दूल्हा-दुल्हन क्या पहनेंगे? Full Details
इस फिल्म फेस्टिवल में भारतीय वृत्तचित्र की श्रेणी में रीमा दास की ‘तोराज हस्बेंड’ आमिर बशीर की ‘द विंटर विद इन’ के अलावा ‘व्हाइल वी वाच्ड’ और ‘एगेंस्ट द टाइड’ का भी प्रदर्शन किया जाएगा। फिल्म निर्माता देवाशीष मखीजा की फिल्म ‘जोराम’ मुंबई के एक श्रमिक के बारे में है जबकि कैनेडी जासूसी ड्रामा है।
अन्य न्यूज़












