कोविड-19 महामारी के कारण Cannes Film Festival जुलाई तक के लिए स्थगित

 Cannes Film Festival

कोविड-19 महामारी के कारण पिछले वर्ष रद्द किए गए कान फिल्म समारोहको इस वर्ष जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है ताकि समारोह को लोगों की मौजूदगी में आयोजित किया जा सके।

न्यूयॉर्क। कोविड-19 महामारी के कारण पिछले वर्ष रद्द किए गए कान फिल्म समारोह को इस वर्ष जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है ताकि समारोह को लोगों की मौजूदगी में आयोजित किया जा सके। कान के आयोजकों ने बुधवार को घोषणा की कि इस साल का समारोह अपने नियत समय से करीब दो महीने बाद 6-17 जुलाई को होगा।

इसे भी पढ़ें: मृणाल ठाकुर और गुरु रंधावा की आगामी म्यूजिक वीडियो से पहली कई तस्वीरें आयी सामने

फ्रेंच रिवेरा महोत्सव पिछले 75 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है लेकिन कोरोना वायरस महामारी ने इस बार इसे प्रभावित कर दिया है। कान समारोह को पिछले साल पहले जुलाई तक स्थगित किया गया फिर अंततः पूरी तरह रद्द कर दिया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़