Chris Martin ने गर्लफ्रेंड डकोटा जॉनसन के साथ मुंबई के Babulnath Temple में दर्शन किए, देखें वीडियो

क्रिस मार्टिन और डकोटा जॉनसन के मंदिर जाने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में कपल को हाथ जोड़कर प्रार्थना करते और देवताओं को फूल चढ़ाते हुए देखा जा सकता है। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस को कैमरे में नंदी के कान में अपनी इच्छाएं फुसफुसाते हुए भी कैद किया गया।
नवी मुंबई में अपने पहले कॉन्सर्ट से पहले कोल्डप्ले के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन ने मुंबई के बाबुलनाथ मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान उनकी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन भी उनके साथ मौजूद रहीं। बता दें, मार्टिन और जॉनसन के ब्रेकअप की अफवाहें काफी समय से चल रही थीं। ऐसे में एक्ट्रेस का अपने बॉयफ्रेंड के साथ वर्ल्ड टूर पर आना और फिर दोनों का एक साथ मंदिर में दर्शन करना चर्चा का विषय बन गया है।
क्रिस मार्टिन और डकोटा जॉनसन के मंदिर जाने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में कपल को हाथ जोड़कर प्रार्थना करते और देवताओं को फूल चढ़ाते हुए देखा जा सकता है। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस को कैमरे में नंदी के कान में अपनी इच्छाएं फुसफुसाते हुए भी कैद किया गया। लुक की बात करें तो डकोटा ने काले रंग का सूट पहना हुआ था और मार्टिन ने नीले रंग का कुर्ता और काले रंग का पायजामा पहना हुआ था।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें: Formula One के चैंपियन लुईस हैमिल्टन को डेट कर रही हैं Sofia Vergara? लंच डेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुईं वायरल
बता दें, कोल्डप्ले आज (18 जनवरी) डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में परफॉर्म करने जा रहा है। यह कोल्डप्ले का साल 2025 का पहला वर्ल्ड टूर (म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर) है, जिसके तहत बैंड भारत में पांच शो करने जा रहा है। 18 जनवरी के बाद बैंड 19 और 21 जनवरी को डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में परफॉर्म करेगा। इसके बाद 25 और 26 जनवरी को अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में बैंड की आखिरी परफॉमेंस होगी।
We're now on WhatsApp. Click to join.All the updates here:अन्य न्यूज़