दक्षिणपंथियों के जीत हासिल करने से चिंतित हूं: रजको

पणजी। क्रोएशियाई फिल्मकार रजको ग्रलिक ने कहा है कि जिस प्रकार दक्षिणपंथी दुनिया भर में राजनीति में हावी हो रहे है, यह चिंता की बात है। रजको ग्रलिक ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम कुछ ऐसा होने के कगार पर है, जो अच्छा नहीं होगा। यूरोप में, पूर्व से आ रहे लोग, परेशान लोग जीवन जीने का तरीका खोज रहे हैं और ऐसे में यूरोप तेजी से असहिष्णु बन रहा है। इस समय दुनियाभर में असहिष्णुता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वे उन्हें शामिल नहीं करना चाहते। वे उन्हें बाहर फेंक देना चाहते है। वे भूल जाते हैं कि हर कुछ सदियों में कुछ देश कुछ दिक्कतों का सामना करते हैं। द्वितीय विश्व युद्ध में यहूदियों ने समस्याएं झेली थी, अब सीरियाई झेल रहे हैं।’’
‘ब्रावो मास्ट्रो’, ‘थ्री फॉर हैप्पीनेस’ और ‘द बॉर्डर पोस्ट’ जैसी फिल्मों के निर्देशक गिर्लिच ने कहा कि आज राजनीति में नफरत का सूत्र काम कर रहा है, जहां लोग ‘‘समाज को बंद’’ करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘दक्षिण पंथी दुनियाभर में खेल जीत रहे हैं क्योंकि वे कह रहे हैं ‘उन्हें बाहर फेंको, विदेशियों को बाहर फेंको।’ अब अमेरिका में भी ऐसा ही हो रहा है।’’ रजको ग्रलिक की नई फिल्म ‘द कॉन्स्टीट्यूशन’ हाल में भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव के 47वें संस्करण में प्रदर्शित की गई थी।
अन्य न्यूज़