हार्वे वेनस्टेन से संबंधित पूरा मामला दुर्भाग्यपूर्ण: वुडी एलन

Harvey Weinstein Woody Allen On Tragic Situation Clarifies Initial Sad Statement

वरिष्ठ फिल्मकार वुडी एलन ने कहा है कि हार्वे वेनस्टेन ने जिन महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया उनके लिए और वेनस्टेन के लिए भी उन्हें दुख महसूस हो रहा है।

लंदन। वरिष्ठ फिल्मकार वुडी एलन ने कहा है कि हार्वे वेनस्टेन ने जिन महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया उनके लिए और वेनस्टेन के लिए भी उन्हें दुख महसूस हो रहा है। निर्माता वेनस्टेन पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के बारे में एलन ने कहा कि इन घटनाओं को लेकर कोई भी उनके पास ‘‘वास्तविक गंभीरता’’ के साथ नहीं आया क्योंकि अंत में हर किसी की दिलचस्पी अपनी फिल्म बनाने में ही रहती है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हार्वे वेनस्टेन वाला मामला इससे जुड़े सभी लोगों के लिए दुखदायी रहा। उन महिलाओं के लिए भी और हार्वे के लिए भी क्योंकि उनका जीवन अस्तव्यस्त हो गया। मेरे पास आकर किसी ने भी वास्तविक गंभीरता से ये बाते नहीं बताईं। वे बताएंगे भी नहीं क्योंकि इसमें आपकी कोई दिलचस्पी नहीं होगी। आप अपनी फिल्म बनाने में रुचि रखते हैं।’’ ऑस्कर विजेता निर्देशक ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इन आरोपों के चलते फिल्म उद्योग में कुछ बड़े बदलाव आएंगे।

उन्होंने यहां की बदलती संस्कृति पर भी चिंता जताई। हार्वे के लिए दुख जताने पर एलन को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा। उन्होंने कई फिल्मों पर साथ काम किया है। दि न्यूयॉर्कर के पांच अक्तूबर के संस्करण में हार्वे के बारे में इस खबर को सामने लाना वाला कोई और नहीं बल्कि एलन का बेटा रोनान फारो ही था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़