‘हीरामंडी’ के अभिनेता ताहा शाह ने ‘अपने आदर्श’ टॉम क्रूज से की मुलाकात

Taha Shah
taahashah

ताहा शाह ने इंस्टाग्राम पर क्रूज के साथ एक तस्वीर और वीडियो साझा किया और टॉम क्रूज को ‘अपना आदर्श’ बताया। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा ‘‘अभी अपने आदर्श टॉम क्रूज से मुलाकात की।’’

लंदन। ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ के अभिनेता ताहा शाह बदुशा ने सुपरस्टार टॉम क्रूज से हाल ही में लंदन में मुलाकात की। ताहा शाह ने इंस्टाग्राम पर क्रूज के साथ एक तस्वीर और वीडियो साझा किया और टॉम क्रूज को ‘अपना आदर्श’ बताया। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा ‘‘अभी अपने आदर्श टॉम क्रूज से मुलाकात की।’’ 

वीडियो में वह क्रूज के साथ बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में क्रूज ने जब ताहा शाह को गले लगाया तो वह मुस्कुरा रहे थे। ताहा शाह ने नेटफ्लिक्स पर प्रसारित वेब सीरीज ‘‘हीरामंडी’’ में ताजदार बलूच नामक एक युवा एवं विद्रोही नवाब की भूमिका निभाई थी जिसमें उन्हें काफी पसंद किया गया। इसका निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था। क्रूज जल्द ही ‘‘मिशन: इम्पॉसिबल - 8’’ में नज़र आएंगे।



All the updates here:

अन्य न्यूज़