मैं न बन पाती एक अच्छी मां: ओपरा विनफ्रे

मीडिया मुग़ल ओपरा विनफ्रे का कहना है कि उनके पास बच्चों से निपटने का धर्य नहीं है इसलिए वह शायद एक अच्छी मां साबित न हो पातीं। फीमेल फर्स्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, 63 वर्षीय स्टार ने कहा कि उन्हें इस बात को कोई पछतावा नहीं है कि उनके खुद के बच्चे नहीं है।
लंदन। मीडिया मुग़ल ओपरा विनफ्रे का कहना है कि उनके पास बच्चों से निपटने का धर्य नहीं है इसलिए वह शायद एक अच्छी मां साबित न हो पातीं। फीमेल फर्स्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, 63 वर्षीय स्टार ने कहा कि उन्हें इस बात को कोई पछतावा नहीं है कि उनके खुद के बच्चे नहीं है। विनफ्रे ने कहा, ‘‘मैं बच्चे नहीं चाहती। मैं बच्चों के लिए एक अच्छी मां साबित न हो पाती। मुझमें धैर्य नहीं है।’’ टॉक शो की अनुभवी होस्ट ने कहा कि वह एक अभिभावक बनने की कमी महसूस नहीं करती क्योंकि वह दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में अपने लीडरशिप एकेडमी बोर्डिंग स्कूल में 172 लड़कियों के लिए मां के समान है।
उन्होंने कहा, ‘‘जब लोग मुझपर शादी करने और बच्चे पैदा करने का दबाव डाल रहे थे तो मैं जानती थी कि मैं वह इंसान नहीं हूं जो इन सब चीजों से वंचित रहने के लिए पछताने जा रही हूं क्योंकि मैं महसूस करती हूं कि मैं दुनियाभर के बच्चों की मां हूं।’’ विनफ्रे ने कहा, ‘‘प्यार की कोई सीमाएं नहीं होती। यह मायने नहीं रखता कि एक बच्चा आपके गर्भ से जन्म लेता या आपको वह दो वर्ष, 10 वर्ष या 20 वर्ष की उम्र में मिलता है। अगर प्यार सच्चा है, देखभाल सही है तो यह काफी है।''
अन्य न्यूज़












