जेम्स बॉन्ड की अगली सीरीज No Time To Die होगी अब तक की सबसे लंबी फिल्म

james-bond-next-series-no-time-to-die-will-be-the-longest-film-ever
रेनू तिवारी । Feb 27 2020 2:25PM

फिल्म को लेकर एक नयी खबर सामने आयी है वो ये है कि अब तक की सभी सीरीज में से डेनियल क्रेग की No Time To Die सबसे लंबी सीरीज होने वाली है। फिल्म की लंबाई 163 मिनट होगी। इस बात की जानकारी यूएस एक बड़ी हॉलीवुड वेबसाइट ने दी है।

जेम्स बॉन्ड फिल्म की सीरीज देखने वालों का क्रेज फैंस में किस कदर देखने को मिलता है फिल्म No Time to Die का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म No Time To Die में भी डेनियल क्रेग का लीड रोल होगा। डेनियल क्रेग को लेकर लोगों में काफी क्रेज है। फिल्म को लेकर एक नयी खबर सामने आयी है वो ये है कि अब तक की सभी सीरीज में से डेनियल क्रेग की No Time To Die सबसे लंबी सीरीज होने वाली है। फिल्म की लंबाई 163 मिनट होगी। इस बात की जानकारी यूएस एक बड़ी हॉलीवुड वेबसाइट ने दी है। 

इसे भी पढ़ें: अनिल कपूर ने इस वजह से दी थी जान से प्यारी अपनी मूंछों की कुर्बानी, बहुत खुश हुए थे यश चोपड़ा

इसके पहले जेम्स बॉन्ड सीरीज की कई फिल्में बन चुकी है। 2015 में आयी बॉन्ड सीरीज की फिल्म Quantum of Solace अब तक की सबसे लंबी सीरीज मानी जाती थी। उसकी कुल लंबाई 106 मिनट की थी लेकिन No Time To Die अब उसे पछाड़ कर अब जेम्स बॉन्ड सीरीज की सबसे लंबी फिल्म होगी।

इसे भी पढ़ें: Video! देखें ''आशिक बनाया'' फेम तनुश्री दत्ता की चिट्टियां कलाइयां पर धमाकेदार परफॉर्मेंस

आपको बता दें कि अब तक की जितनी जेम्स बॉन्ड की अधिकतर फिल्म में डेनियल क्रेग लीड रोल में रहे हैं। फिल्म No Time To Die में भी वह लीड रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म लंदन में 31 मार्च को रिलीज होगी और अमेरिका में इसे 8 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा। फिल्म भारत में 2 अप्रैल को रिलीज होगी।

यहां देखें फिल्म का ट्रेलर- 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़