कंदील बलोच के फरार भाई को इंटरपोल की मदद से किया गया गिरफ्तार

kandeel-baloch-s-absconding-brother-arrested-with-the-help-of-interpol
[email protected] । Oct 6 2019 5:55PM

कंदील के तौर पर प्रसिद्ध फौजिया अजीम की 15 जुलाई, 2016 को पंजाब प्रांत के मुल्तान में गला घोंट कर हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज हत्याकांड से पूरा पाकिस्तान स्तब्ध था। सोशल मीडिया पर दुख भरे संदेशों का सैलाब उमड़ने के साथ ही झूठी शान के नाम पर महिलाओं की हत्या किए जाने की कुप्रथा पर तीखी बहस शुरू हो गई थी।

लाहौर। पाकिस्तान की सोशल मीडिया सेलिब्रिटी कंदील बलोच के फरार भाई को इंटरपोल की मदद से गिरफ्तार कर पंजाब प्रांत की पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। बलोच की नृशंस हत्या के मामले में उसका यह भाई आरोपी था।

इसे भी पढ़ें: ड्वेन जॉनसन एक बार फिर से उतरेंगे रिंग में... शेयर किया इमोशनल पोस्ट

कंदील के तौर पर प्रसिद्ध फौजिया अजीम की 15 जुलाई, 2016 को पंजाब प्रांत के मुल्तान में गला घोंट कर हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज हत्याकांड से पूरा पाकिस्तान स्तब्ध था। सोशल मीडिया पर दुख भरे संदेशों का सैलाब उमड़ने के साथ ही झूठी शान के नाम पर महिलाओं की हत्या किए जाने की कुप्रथा पर तीखी बहस शुरू हो गई थी।

इसे भी पढ़ें: हॉलीवुड में अपना गहरा प्रभाव छोड़ने वाले टॉम हैंक्स को किया जाएगा इस पुरस्कार से सम्मानित

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी महर बशीर हीराज ने डॉन समाचारपत्र को बताया कि मुल्तान पुलिस ने बलोच के फरार भाई मोहम्मद आरिफ को इंटरपोल की मदद से शनिवार को गिरफ्तार किया था और मुल्तान के मुजफ्फराबाद थाने को सौंप दिया था।

इसे भी पढ़ें: पुरानी शराब की तरह है ये अमेरिकन सिटकॉम, क्रेजी F.R.I.E.N.D.S ने पूरे किए 25 साल

आरिफ को बलोच की हत्या मामले में फरार करार दिया गया था। उसकी यह गिरफ्तारी पाकिस्तानी अदालत द्वारा बलोच के दूसरे भाई मुहम्मद वसीम को 27 सितंबर को उम्रकैद की सजा सुनाने के बाद हुई है। वसीम ने अपनी 26 वर्षीय बहन की हत्या करना स्वीकार किया था और कहा था कि उसने सोशल मीडिया पर अपने उत्तेजक वीडियो एवं बयानों के जरिए “परिवार की इज्जत” पर धब्बा लगाया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़