हॉलीवुड में अपना गहरा प्रभाव छोड़ने वाले टॉम हैंक्स को किया जाएगा इस पुरस्कार से सम्मानित

tom-hanks-to-receive-cecil-b-demille-award-at-the-golden-globes
[email protected] । Sep 25 2019 3:44PM

हैंक्स आठ बार गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीत चुके हैं और 15 बार वह इसके लिये नामित हो चुके हैं। पांच जनवरी 2020 को उन्हें यह पुरस्कार दिया जायेगा। एचएफपीए के अध्यक्ष लॉरेंजो सोरिया ने गोल्डन ग्लोब की आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान में कहा कि हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन को टॉम हैंक्स को 2020 के सेसिल बी डीमिली पुरस्कार से सम्मानित करते हुए गर्व महसूस हो रहा है।

लॉस एंजिलिस। जाने माने अभिनेता टॉम हैंक्स को 77वें वार्षिक गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड्स में सेसिल बी डीमिली सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन (एचएफपीए) ने इसकी घोषणा की। सेसिल बी डीमिली पुरस्कार हर वर्ष ऐसे प्रतिभावान कलाकार को दिया जाता है जिसने मनोरंजन की दुनिया पर गहरा प्रभाव छोड़ा हो। पुरस्कार के विजेता का चयन एचएफपीए बोर्ड के सदस्य करते हैं।

इसे भी पढ़ें: पुरानी शराब की तरह है ये अमेरिकन सिटकॉम, क्रेजी F.R.I.E.N.D.S ने पूरे किए 25 साल

हैंक्स आठ बार गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीत चुके हैं और 15 बार वह इसके लिये नामित हो चुके हैं। पांच जनवरी 2020 को उन्हें यह पुरस्कार दिया जायेगा। एचएफपीए के अध्यक्ष लॉरेंजो सोरिया ने गोल्डन ग्लोब की आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान में कहा कि हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन को टॉम हैंक्स को 2020 के सेसिल बी डीमिली पुरस्कार से सम्मानित करते हुए गर्व महसूस हो रहा है।

तीन दशक से अधिक समय से उन्होंने दर्शकों को अपने प्रभावशाली अभिनय एवं बेहतरीन किरदारों से बांधे रखा।’’ उन्होंने कहा कि जब जब वह रजत पटल पर आते हैं सबको मोह लेते हैं, उन्होंने कैमरे के पीछे एक लेखक, निर्माता और निर्देशक के तौर पर भी उसी शिद्दत से काम किया। हैंक्स को ओप्रा विन्फ्रे, जॉर्ज क्लूनी, मेरिल स्ट्रिप, मार्टिन सॉर्सेस और बारबरा स्ट्रीसैंड जैसे कुछ नामों की जमात में शामिल कर हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: एमी 2019: आउटस्टैंडिंग ड्रामा सीरीज का अवार्ड Game of Thrones को मिला

हैंक्स को समीक्षकों से भी सराहना मिली और वे प्रशंसकों के बीच भी काफी लोकप्रिय हैं। उन्होंने ‘बिग’, ‘फॉरेस्ट गम्प’, ‘सेविंग प्राइवेट रेयान’, ‘कास्ट अवे’ जैसी फिल्मों में काम किया है। वह ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने एक के बाद एक दो ऑस्कर पुरस्कार जीते। पहला ऑस्कर उन्होंने 1994 में और दूसरा पुरस्कार उसके अगले साल जीता था। पहला ऑस्कर उन्हें ‘फिलाडेलफिया’ में एक एड्स पीड़ित एंड्रयू बेकेट का किरदार निभाने के लिये जबकि दूसरा ऑस्कर उन्हें ‘फॉरेस्ट गम्प’ के लिये मिला था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़