प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल की शादी में साड़ी में लिपटी भारतीय महिलाओं का जलवा

Meghan Markle wears saree and bindi in this throwback pic from India trip
[email protected] । May 19 2018 3:26PM

विंडसर कैसल में प्रिंस हैरी एवं मेगन मार्कल की शादी में आज आमंत्रित विशेष मेहमानों में चार भारतीय महिलाएं खूबसूरत सिल्क और ऑर्गैंजा की साड़ियों में नजर आयीं।

विंडसर। विंडसर कैसल में प्रिंस हैरी एवं मेगन मार्कल की शादी में आज आमंत्रित विशेष मेहमानों में चार भारतीय महिलाएं खूबसूरत सिल्क और ऑर्गैंजा की साड़ियों में नजर आयीं। मैना महिला फाउंडेशन की संस्थापक सुहानी जलोटा इस सप्ताह की शुरूआत में अपनी तीन अन्य सहयोगियों के साथ मुंबई से ब्रिटेन पहुंचीं। सस्ती दर पर सैनिटरी नैपकिन बनाने वाली और मुंबई की झुग्गी झोपड़ी बस्तियों में इन्हें वितरित करने वाली उनकी महिला सशक्तिकरण धर्मार्थ संस्था ब्रिटेन के बाहर की एकमात्र ऐसा संस्था है, जिसे शाही दंपति ने आमंत्रित अतिथि के तौर पर चुना है।

सुहानी जलोटा के समूह ने शाही शादी के इस भव्य आयोजन के लिये अपने परिधान के तौर पर पेस्टल रंग की चमकीली बनारसी और चंदेरी साड़ियां चुनीं। इन साड़ियों को भारतीय कंपनी रॉ मैंगो ने बनाया है। उन्होंने नवदंपति को उपहार स्वरूप देने के लिये विशेष तौर पर हाथ से बना उपहार चुना। उपहार में मैना पक्षी की एक पेंटिंग है और उस पर सभी महिलाओं की ओर से मेगन मार्कल के लिये संदेश लिखा है। सुहानी ने बताया, ‘संदेश कैलिग्राफी में लिखा है क्योंकि मार्कल खुद एक कैलिग्राफी कलाकार हैं।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़