Netflix पर आने वाली है यह दमदार सीरीज, 8 एपिसोड के साथ जानिए कब होगी रिलीज
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 27 2022 11:55AM
नेटफ्लिक्स ने सीरीज ‘द डिप्लोमेट’ की घोषणा की है।नेटफ्लिक्स की ड्रामा डेवलपमेंट की उपाध्यक्ष जिनी होवे ने कहा, ‘‘मैंने ‘द वेस्ट विंग’ सीरीज सहित काह्न के कई शानदार काम देखे हैं।
लॉस एंजिलिस (अमेरिका)। ओवर द टॉप (ओटीटी) मंच नेटफ्लिक्स ने अपनी राजनीतिक कहानियों पर आधारित सीरीज ‘द डिप्लोमेट’ की घोषणा की। इस सीरीज में आठ एपिसोड होंगे। इसकी कहानी देबोरा काह्न ने लिखी है और वही इसकी निर्माता हैं। पत्रिका ‘वैरायटी’ की खबर के अनुसार, ‘द डिप्लोमेट’ नेटफ्लिक्स के साथ काह्न के नए समझौते के तहत बनाई जा रही पहली सीरीज है।
इसे भी पढ़ें: भिड़े का रोल कर रहे मंदार चंदवाडकर को ऐसे मिली थी तारक मेहता के शो में एंट्री, जानकार आप भी हो जाएंगे हैरान
यह एक राजनयिक के करियर पर केन्द्रित है। नेटफ्लिक्स की ड्रामा डेवलपमेंट की उपाध्यक्ष जिनी होवे ने कहा, ‘‘मैंने ‘द वेस्ट विंग’ सीरीज सहित काह्न के कई शानदार काम देखे हैं। उन्हें पता है कि कहानी को शानदार तरीके से कैसे बयां करना है...‘द डिप्लोमेट’ में भी उनका वही काम नजर आएगा। हम नेटफ्लिक्स पर उनका स्वागत करने को उत्साहित हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़