नेटफ्लिक्स अब हिंदी में उपलब्ध! अपनी पंसदीदा शो को दोनों भाषाओं में कर सकेंगे सर्च

dd
रेनू तिवारी । Aug 8 2020 7:16PM

वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स ने शुक्रवार को अपने मंच का हिंदी संस्करण पेश किया। इससे अब उपयोक्ताओं को नेटफ्लिक्स पर हिंदी में टाइप करके देश-विदेश की फिल्में और वेबसीरीज ढूंढने में आसानी होगी।

नयी दिल्ली। विश्व का सबसे लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने भी अब मान लिया है कि हिंदी के बिना उसका बिजनेज नहीं चल सकता। दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली हिन्दी को नेटफिल्स में एड कर दिया गया है। अभी तक नेटफ्लिक्स  पर कंंटेंट आप केलव अंग्रेजी और चीनी भाषा में ही सर्च कर सकते थे लेकिन अब आप हिन्दी भाषा में भी अपने पसंदीदा कंटेंट को सर्च कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: माहिरा खान को याद आया अपना बचपन, शेयर की मां की लोरी और पुरानी तस्वीरें

वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स ने शुक्रवार को अपने मंच का हिंदी संस्करण पेश किया। इससे अब उपयोक्ताओं को नेटफ्लिक्स पर हिंदी में टाइप करके देश-विदेश की फिल्में और वेबसीरीज ढूंढने में आसानी होगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि हिंदी में निर्देश देकर वेबसाइट उपयोग करने की सुविधा मोबाइल, टीवी और कंप्यूटर सभी पर उपलब्ध है। कंपनी ने कहा, ‘‘नेटफ्लिक्स के उपयोक्ता अपने प्रोफाइल प्रबंधन खंड में जाकर ‘हिंदी’ का चुनाव कर सकते हैं। इससे उनका यूजर इंटरफेस हिंदी में हो जाएगा। इसे वे टीवी, डेस्कटॉप और मोबाइल तीनों जगह इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: पंकज त्रिपाठी ने फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कह दी बड़ी बात, वायरल हो गया इंटरव्यू

नेटफ्लिक्स पर एक खाते के तहत पांच लोग अपने प्रोफाइल बना सकते हैं। ऐसे में पांचों खातों के लिए अलग-अलग विकल्प रख जा सकते हैं।’’ नेटफ्लिक्स का यूजर इंटरफेस हिंदी में होने से आशय उसके पेज पर दिखने वाले तमाम निर्देश हिंदी में दिखना है। साथ ग्राहक अब हिंदी में टाइप करके कंपनी के मंच पर कुछ भी सर्च कर सकते हैं। कंपनी की भारतीय परिचालन की उपाध्यक्ष (कंटेंट) मोनिका शेरगिल ने कहा, ‘‘ हमें उम्मीद है कि नए इंटरफेस से उन लोगों को अधिक सुविधा होगी जो हिंदी ज्यादा पसंद करते हैं।’’ कंपनी ने कहा कि यह सुविधा भारत से बाहर भी उपलब्ध होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़