ऑस्कर में नामित 'नोमेडलैंड' फिल्म दो अप्रैल को भारत में होगी रिलीज

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 23 2021 9:14AM
इस फिल्म को ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक समेत छह श्रेणियों में नामित किया गया है।
नयी दिल्ली। ऑस्कर के लिए नामित फिल्म ‘नोमेडलैंड’ दो अप्रैल को भारत में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के निर्देशक चलोइ झाओ हैं। इस फिल्म में अकेडमी पुरस्कार से सम्मानित फ्रांसिस मैकडोरमैंड हैं। फिल्म में वह जिस महिला किरदार की भूमिका में हैं, वह नौकरी गंवाने के बाद घर छोड़कर घूमने निकल जाती है।
इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: सुशांत की फिल्म छिछोरे को मिला सर्वक्षेष्ठ हिंदी फिल्म, कंगना सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री
इस फिल्म को ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक समेत छह श्रेणियों में नामित किया गया है। वहीं यह फिल्म बाफ्टा में भी सात श्रेणियों में नामित हुई थी और गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2021 में इसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्देशक श्रेणी में पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
यहां देखें ट्रेलर:
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़