Quinta Brunson ने सर्वश्रष्ठ हास्य अभिनेत्री का एमी पुरस्कार जीता, बनी पहली अश्वेत महिला

emmy
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

एमी पुरस्कार के 75वें संस्करण में पुरस्कार जीतने के बाद ब्रूनसन ने कहा, मुझे एबॉट एलीमेंट्री की निर्माण प्रक्रिया बहुत पसंद है। मैं खुश हूं कि मुझे अपने सपने को पूरा करने और हास्य अभिनय करने का मौका मिला।

क्विंटा ब्रूनसन को उनके शो एबॉट एलीमेंट्री के लिए एमी पुरस्कारों की हास्य श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। ब्रूनसन 40 से अधिक वर्षों में यह पुरस्कार जीतने वाली पहली अश्वेत महिला हैं।

एमी पुरस्कार के 75वें संस्करण में पुरस्कार जीतने के बाद ब्रूनसन ने कहा, मुझे एबॉट एलीमेंट्री की निर्माण प्रक्रिया बहुत पसंद है। मैं खुश हूं कि मुझे अपने सपने को पूरा करने और हास्य अभिनय करने का मौका मिला।

इसके अलावा सक्शेसन के लिए मैथ्यू मैकफैडेन, द व्हाइट लोटस के लिए जेनिफर कूलिज और द बियर के लिए आयो एडेबिरी एवं एबन मॉस-बैचराच को विजेता चुना गया। एमी पुरस्कार के लिए नामित कलाकारों को हॉलीवुड में लेखकों और अभिनेताओं की हड़ताल के कारण इस समारोह के लिए करीब चार महीने इंतजार करना पड़ा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़