पॉप स्टार रिहाना के बाद पूर्व पॉर्न स्टार मिया खलीफा ने किया किसान आंदोलन का समर्थन

Mia K
रेनू तिवारी । Feb 3 2021 12:30PM

अंतरराष्ट्रीय पॉप स्टार रिहाना ने मंगलवार को किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए ट्वीट किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रदर्शन स्थल पर इंटरनेट बंद करने की आलोचना की। रिहाना विश्व स्तर की पहली स्टार हैं जिन्होंने किसान आंदोलन को समर्थन दिया है।

अंतरराष्ट्रीय पॉप स्टार रिहाना ने मंगलवार को किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए ट्वीट किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रदर्शन स्थल पर इंटरनेट बंद करने की आलोचना की। रिहाना विश्व स्तर की पहली स्टार हैं जिन्होंने किसान आंदोलन को समर्थन दिया है। अब किसान आंदोलन को अपना समर्थन पूर्व पॉर्न स्टार मिया खलीफा ने भी दिया है। मिया खलीफा ने समर्थन दिखाते हुए किसानों के जारी विरोध पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक ट्वीट किया।

इसे भी पढ़ें: आदिपुरुष को लेकर प्रभास ने किया बड़ा ऐलान, जानें फिल्म से जुड़ी हर जानकारी

मिया के. (एड्री स्टेन अकाउंट) (Mia K. (Adri Stan Account) नाम के इस ट्विटर अकाउंट को मिया खलीफा का अधिकारिक अकाउंट माना जाता है। मिया खलीफा शादी के बाद से इस अकाउंट पर ही एक्टिव नजर आयी है। पूर्व पॉर्न स्टार मिया खलीफा ने अंग्रेजी में एक किसानों की तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- What in the human rights violations is going on?! They cut the internet around New Delhi?! #FarmersProtest. 

यानी कि उन्होंने लिखा कि दिल्ली में मानव अधिकारों का उल्लंघन क्यों हो रहा है। नई दिल्ली के आसपास इंटरनेट क्यों काट दी गयी है। किसानों के मानव अधिकार कहा है? मिया खलीफा के इस ट्वीट के बाद से ही वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। उनका ये ट्वीट काफी ट्रोल किया जा रहा है और इसपर काफी मीम भी बन रहे हैं। लगातार ट्रोल होने के कुछ घंटों बाद मिया खलीफा ने किसानों के समर्थन में एक और ट्वीट करते हुए ट्रोलर्स को जवाब दिया है। मिया खलीफा ने अपने उपर लगे उन आरोपों को खारिज किया जिसमें उनपर आरोप लगाए गये कि उन्होंने किसानों का समर्थन पैसे लेकर किया है। उन्होंने एक व्यंगात्म ट्वीट करते हुए लिखा कि ये कोई फिल्म नहीं है जिसमें पैसे लेकर समर्थन किया जाए। हम किसानों के साथ खड़े हैं। 

इसे भी पढ़ें: आयुष्मान खुराना दूसरी बार करने जा रहे हैं अनुभव सिन्हा के साथ राजनीतिक ड्रामा, पढ़ें फिल्म की पूरी जानकारी 

आपको बता दें कि पिछले दो महीनों से ज्यादा का वक्त बीत गया है किसान नये कृषि कानून को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली की सीमाओं पर किसानों ने रास्ते ब्लॉक कर रखें है जिसमें आम जनता को काफी ज्याद समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। गणतंत्र दिवस पर किसानों ने अपनी मांग को सामने और भी मजबूत ढंग से रखने के लिए ट्रेक्टर परैड निकाली था जिसमें उन्होंने कहा था कि ये बेहद ही शांतिपूर्ण होगी लेकिन 26 जनवरी को दिल्ली के लाल किले पर रैली में शामिल लोगों ने हंगामा किया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़