Christy हुई फ्लॉप तो भड़कीं Ruby Rose, सिडनी स्वीनी को कहा 'बेवकूफ'

Sydney Sweeney
Instagram
एकता । Nov 13 2025 7:22PM

सिडनी स्वीनी की स्पोर्ट्स बायोपिक 'क्रिस्टी' बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन के बाद विवादों में है। एक्ट्रेस रूबी रोज ने फिल्म की कम कमाई के लिए स्वीनी को जिम्मेदार ठहराया है, और उन्हें 'बेवकूफ' कहते हुए दावा किया कि उन्होंने इस प्रोजेक्ट को बर्बाद कर दिया।

क्ट्रेस रूबी रोज ने सिडनी स्वीनी पर उनकी नई फिल्म क्रिस्टी के कम कमाई करने पर गुस्सा निकाला है। यह फिल्म मशहूर बॉक्सर क्रिस्टी मार्टिन की जिंदगी पर बनी है।

7 नवंबर को रिलीज हुई यह स्पोर्ट्स फिल्म, 2,000 से ज्यादा सिनेमाघरों में लगने के बाद भी, पहले वीकेंड में सिर्फ $1.3 मिलियन (करीब 10 करोड़ रुपये) ही कमा पाई। USA Today के अनुसार, यह फिल्म सबसे खराब ओपनिंग वाली फिल्मों की लिस्ट में 12वें नंबर पर है।

रूबी रोज ने सिडनी स्वीनी को बुरा-भला कहा

10 नवंबर को, ऑरेंज इज द न्यू ब्लैक फेम रूबी रोज ने सोशल मीडिया ऐप थ्रेड्स पर एक पोस्ट में सिडनी स्वीनी को बेवकूफ कहा। उन्होंने यह भी कहा कि स्वीनी ने इस प्रोजेक्ट को बर्बाद कर दिया। रोज ने बताया कि पहले उन्हें खुद इस फिल्म में काम करने का मौका मिलने वाला था।

रोज ने दावा किया कि फिल्म की असली कहानी बहुत ही शानदार थी और उन्हें चेरी का रोल मिलने वाला था। उन्होंने लिखा, हममें से ज्यादातर लोग असल में गे थे। रोल खोना तो लगा रहता है। फिल्म के फ्लॉप होने के बाद, रोज ने सिडनी स्वीनी की सफाई पर भी निशाना साधा।

उन्होंने लिखा, उनका यह कहना कि सिडनी स्वीनी ने यह फिल्म लोगों के लिए की। कोई भी लोग ऐसा कोई नहीं देखना चाहेंगे जो उनसे नफरत करता हो, तुम एक बेवकूफ हो और तुमने फिल्म खराब कर दी। क्रिस्टी इससे बेहतर की हक़दार थी।

द गार्डियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिडनी स्वीनी रिपब्लिकन पार्टी की सपोर्टर हैं, जिसकी वजह से रोज ने उन पर यह हमला किया।

इसे भी पढ़ें: Millie Bobby Brown और David Harbour ने उत्पीड़न की अफवाहों को नकारा, प्रीमियर पर गले मिलकर फैंस को दी राहत।

सिडनी स्वीनी ने क्या कहा?

सिडनी स्वीनी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कहा कि उन्हें इस फिल्म पर बहुत गर्व है। उन्होंने कहा कि क्रिस्टी मार्टिन जैसी मजबूत और हिम्मती इंसान का रोल निभाना उनके लिए सबसे बड़े सम्मानों में से एक है। उनके मुताबिक, यह फिल्म जिंदा रहने, हिम्मत और उम्मीद की कहानी है।

इसे भी पढ़ें: Jennifer Lawrence का दावा 'मिस पिगी नारीवादी प्रतीक', Emma Stone संग डिज्नी फिल्म बनाएंगी

क्रिस्टी मार्टिन का अपनी बायोपिक पर रिएक्शन

सितंबर में, बॉक्सर क्रिस्टी मार्टिन ने फिल्म में अपनी जिंदगी को दिखाने के लिए सिडनी स्वीनी की तारीफ की थी। टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में उन्होंने कहा था कि वह असल जिंदगी में बहुत शर्मीली और शांत हैं, जबकि बॉक्सिंग में उनका इरादा सबको नॉक आउट करना था।

उन्होंने कहा, मेरी पर्सनैलिटी के ये दो रूप हैं, और मुझे लगता है कि इसीलिए सिडनी स्वीनी ने बहुत अच्छा काम किया है क्योंकि वह एक बिल्कुल अलग इंसान बनी है जिसकी आप में से किसी ने उम्मीद नहीं की थी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़