‘टोरेंट फ्रीक’ का दावा, साल 2020 का सबसे बड़ा ‘पाइरेटिड शो’ बना ‘द मंडलोरियन’

 The Mandalorian

‘बिट टोरेंट’के जरिए 2020 में ‘द मंडलोरियन’ सबसे अधिक डाउनलोड किया गया।‘पाइरेटिड शो’ से तात्पर्य यहां शो को उसके मूल मंच (ओटीटी) की बजाय ‘बिट टोरेंट’ या अन्य माध्यम (साइट) से डाउनलोड करके देखे जाने से है। ‘द मंडलोरियन’ सीरिज का दूसरा सीजन दिसम्बर 2020 में ‘डिज़नी+’ पर रिलीज हुआ था।

लॉस एंजिलिस।‘बिट टोरेंट’ का इस्तेमाल कर 2020 में ‘द मंडलोरियन’ सबसे अधिक ‘डाउनलोड’ किया गया, जिसके साथ ही यह साल का सबसे बड़ा ‘पाइरेटिड शो’ भी बन गया। ‘टोरेंट फ्रीक’ के एक विशलेषण में यह दावा किया गया है।

इसे भी पढ़ें: पॉलटिक्स पर आधारित ऋचा चड्ढा की फिल्म ‘‘मैडम चीफ मिनिस्टर’’ इस दिन होगी रिलीज

‘पाइरेटिड शो’ से तात्पर्य यहां शो को उसके मूल मंच (ओटीटी) की बजाय ‘बिट टोरेंट’ या अन्य माध्यम (साइट) से डाउनलोड करके देखे जाने से है। ‘द मंडलोरियन’ सीरिज का दूसरा सीजन दिसम्बर 2020 में ‘डिज़नी+’ पर रिलीज हुआ था।

इसे भी पढ़ें: सुशांत की मौत के बाद जमानत पर रिहा हुई रिया चक्रवर्ती भाई शौविक के साथ हुई स्पॉट, VIDEO

इससे पहले 2019 में खत्म हुआ ‘एचबीओ’ का मशहूर शो ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ अन्य साइटों से सबसे अधिक डाउनलोड किया गया शो था। ‘टोरेंट फ्रीक’ केवल ‘बिट टोरेंट’ से डाउनलोड की गई सीरिज या फिल्मों का आकलन करता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़