विंस्टीन पर लगे मीटू के आरोपों के पीछे की अनकही कहानी का खुलासा करेगी नई किताब

the-new-book-will-reveal-the-untold-story-behind-meitu-s-allegations-on-winstein
[email protected] । Sep 10 2019 5:08PM

ब्लूम्सबरी द्वारा प्रकाशित ‘‘शी सेड: ब्रेकिंग दि सेक्सुअल हरासमेंट स्टोरी दैट हैल्प्ड इग्नाइट ए मूवमेंट’’ को न्यूयार्क टाइम्स की संवाददाताओं जोड़ी केनटोर और मेगन टूहे ने लिखा है।

नयी दिल्ली। हॉलीवुड फिल्म निर्माता हार्वे विंस्टीन के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के पीछे की अनकही कहानी एक नई किताब की शक्ल में जल्द ही सामने आयेगी। विंस्टीन पर लगे इन आरोपों के बाद ही पूरी दुनिया में यौन दुराचार के खिलाफ ‘मीटू अभियान’ शुरू हुआ था। ब्लूम्सबरी द्वारा प्रकाशित ‘‘शी सेड: ब्रेकिंग दि सेक्सुअल हरासमेंट स्टोरी दैट हैल्प्ड इग्नाइट ए मूवमेंट’’ को न्यूयार्क टाइम्स की संवाददाताओं जोड़ी केनटोर और मेगन टूहे ने लिखा है। 

इसे भी पढ़ें: जेनिफर एनिस्टन ने सोशल मीडिया को कहा अलविदा, छोड़ने के पीछे बताई बड़ी वजह

न्यूयार्क टाइम्स ने पांच अक्टूबर 2017 को दो संवाददाताओं का एक लेख प्रकाशित किया था, जिसमें हार्वे विंस्टीन के खिलाफ यौन दुर्व्यवहार का खुलासा हुआ था। इस खबर ने आगे चलकर यौन उत्पीड़न और हमले के खिलाफ वैश्विक अभियान के लिए प्रेरणा दी और विभिन्न कार्य क्षेत्रों की महिलाएं आगे आईं और उन्होंने प्रभावशाली पदों पर काबिज पुरुषों द्वारा उनके साथ यौन दुर्व्यवहार की कहानी बताई।

इसे भी पढ़ें: इस शर्मनाक हरकत के बाद 2017 में #मीटू आंदोलन की हुई थी शुरूआत

प्रकाशक ने एक बयान में कहा, ‘‘किताब में बताया गया है कि खबर का पता लगाने के लिए कैसे क्या हुआ और उन ताकतों के बारे में बताया गया है जो इसके खिलाफ थे।’’ किताब में बताया गया है कि इस खबर का पता लगाने के लिए की गई विस्तृत जांच के तहत केनटोर और टूहे ने शीर्ष अभिनेत्रियों, विंस्टीन के पूर्व कर्मचारियों और अन्य सूत्रों के साथ गोपनीय बातचीत की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़