इस शर्मनाक हरकत के बाद 2017 में #मीटू आंदोलन की हुई थी शुरूआत

-metoo-movement-was-started-in-october-2017-after-this-allegation
[email protected] । Aug 26 2019 12:41PM

यौन उत्पीड़न के आरोपी फिल्मकार हार्वे वाइन्सटीन के खिलाफ सोमवार को नए आरोप तय किए जाएंगे, जिससे उनकी सुनवाई शुरू होने में देरी होने की संभावना है। न्यूयॉर्क के अभियोजकों ने गुरुवार को बताया था कि उन्होंने 67 वर्षीय निर्माता के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया है।

न्यूयॉर्क। यौन उत्पीड़न के आरोपी फिल्मकार हार्वे वाइन्सटीन के खिलाफ सोमवार को नए आरोप तय किए जाएंगे, जिससे उनकी सुनवाई शुरू होने में देरी होने की संभावना है। न्यूयॉर्क के अभियोजकों ने गुरुवार को बताया था कि उन्होंने 67 वर्षीय निर्माता के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया है।

इसे भी पढ़ें: सात महीने में शादी टूटने से डिप्रेशन में हेम्सवर्थ, माइली कर रही हैं कैटलिन को किस!!

इससे संबंधित दस्तावेजों को सोमवार को राज्य अदालत में सार्वजनिक किया जा सकता है। अन्य मामलों में उनके खिलाफ सुनवाई नौ सितम्बर को शुरू होने वाली है। अमेरिकी मीडिया के अनुसार, नये आरोप में अभिनेत्री एनाबेल शिओरा की गवाही होगी। लोकप्रिय टेलीविजन श्रृंखला ‘‘द सोप्रेनोज’’ के लिए चर्चित एनाबेल ने ‘‘द न्यू र्यार्कर’’ पत्रिका से कहा था कि वाइन्सटीन ने 1993 में मैनहट्टन में उनके (एनाबेल के) आवास पर उनके साथ बलात्कार किया था। एनाबेल के इस आरोप के बाद अक्तूबर 2017 में #मीटू आंदोलन की शुरूआत हुई थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़