KIFF समारोह में द वीपिंग वुमन को सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म का पुरस्कार मिला

the-weeping-woman-received-the-best-international-film-award-at-the-kiff-event
[email protected] । Nov 16 2019 6:24PM

फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी द्वारा फिल्मोत्सव के दौरान इस फिल्म के लिये 51 लाख रुपये नकद और ‘गोल्डन रॉयल बंगाल टाइगर ट्रॉफी’ प्रदान की गयी। वेकलाव मारहोल द्वारा निर्मित और निर्देशित फिल्म द पेंटेड बर्ड को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के पुरस्कार से नवाजा गया।

कोलकाता। स्पेनिश फिल्म द वीपिंग वुमन ने 25वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) में सर्वश्रेष्ठ फिल्म की अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा श्रेणी में गोल्डन रॉयल बंगाल टाइगर पुरस्कार जीता है। इसी साल आई इस फिल्म का निर्देशन जेयरो बुस्तामांते ने किया है।

इसे भी पढ़ें: माईली है अमेरिका की सबसे बोल्ड सिंगर-एक्ट्रेस, जो अपने गानें में कर देती हैं सारी हदें पार

फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी द्वारा फिल्मोत्सव के दौरान इस फिल्म के लिये 51 लाख रुपये नकद और ‘गोल्डन रॉयल बंगाल टाइगर ट्रॉफी’ प्रदान की गयी। वेकलाव मारहोल द्वारा निर्मित और निर्देशित फिल्म द पेंटेड बर्ड  को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के पुरस्कार से नवाजा गया। इस फिल्म को 21 लाख रुपये नकद और ‘गोल्डन रॉयल बंगाल क्राउन’ प्रदान किया गया। इस फिल्मोत्सव का समापन शुक्रवार को हो गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़