टॉम क्रूज हुए घायल, ‘मिशन: इम्पॉसिबल 6’ की शूटिंग रुकी

Tom Cruise injured on ''Mission: Impossible 6'' set
[email protected] । Aug 17 2017 12:55PM

अभिनेता टॉम क्रूज का टखना ‘मिशन: इम्पॉसिबल 6’ के सेट पर एक स्टंट सीन की शूटिंग करते समय चोटिल हो गया जिसके कारण फिल्म की शूटिंग बीच में ही रोकनी पड़ी है।

लॉस एंजिलिस। अभिनेता टॉम क्रूज का टखना ‘मिशन: इम्पॉसिबल 6’ के सेट पर एक स्टंट सीन की शूटिंग करते समय चोटिल हो गया जिसके कारण फिल्म की शूटिंग बीच में ही रोकनी पड़ी है। ‘द हॉलीवुड रिपोर्टर’ के अनुसार पैरामाउंट पिक्चर्स ने एक बयान जारी करके बताया कि क्रूज के पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद ही फिल्म के निर्माण का काम आगे बढ़ पाएगा। पैरामाउंट ने कहा, ‘‘टॉम चिंता जताने और आपके सहयोग के लिए आपका शुक्रिया अदा करना चाहते हैं और आगामी गर्मियों में इस फिल्म को आपके लिए रिलीज करने को लेकर उत्सुक हैं।’’

उसने कहा, ‘‘मिशन: इम्पॉसिबल की नई फिल्म के निर्माण के दौरान एक स्टंट करते समय टॉम क्रूज का टखना चोटिल हो गया। उनके पूरी तरह स्वस्थ होने तक फिल्म का निर्माण कार्य रुका रहेगा।’’ 55 वर्षीय क्रूज दो इमारतों के बीच कूद रहे थे लेकिन वह दूसरी इमारत तक पहुंच नहीं पाए और उनका टखना टूट गया। मिशन: इम्पॉसिबल 6 सिनेमाघरों में 27 जुलाई 2018 को दिखाई जाएगी। फिल्म में हेनरी कैविल, रेबेका फर्ग्युसन, एंजेला बेसेट और एलेक बाल्डविन भी फिल्म में अहम भूमिका निभाएंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़