नैंसी रीगन की भूमिका निभाने में नहीं हुई परेशानी: सिंथिया

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 07, 2016 12:04PM
‘सेक्स एंड सिटी’ की स्टार सिंथिया निक्सन ने कहा है कि नए टीवी कार्यक्रम ‘किलिंग रीगन’ में उन्हें नैंसी रीगन का किरदार निभाने में कोई मुश्किल नहीं आई क्योंकि वह इस महिला या उनके पति की बड़ी प्रशंसक नहीं थीं।
लॉस एंजिलिस। ‘सेक्स एंड सिटी’ की स्टार सिंथिया निक्सन ने कहा है कि नए टीवी कार्यक्रम ‘किलिंग रीगन’ में उन्हें नैंसी रीगन का किरदार निभाने में कोई मुश्किल नहीं आई क्योंकि वह इस महिला या उनके पति की बड़ी प्रशंसक नहीं थीं। अभिनेत्री ने उस वक्त सबको चौका दिया जब उन्होंने पूर्व पहली महिला का किरदार निभाने का फैसला किया। इस कार्यक्रम के निर्देशक जॉन लुरी हैं जो 1981 में राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन की हत्या की कोशिश को पर्दे पर फिल्मा रहे हैं।
सिंथिया का सबको चौकाने की वजह दरअसल यह थी की वह खुद डेमोक्रेटिक पार्टी की कट्टर समर्थक हैं जबकि रीगन का ताल्लुक रिपब्लिकन पार्टी से था। एंटरटेनमेंट टूनाइट ने रिपोर्ट दी है कि सिंथिया ने कहा कि वह नैंसी की भक्त नहीं थी इसलिए उन्हें उनकी भूमिका निभाने में आसानी हुई।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़