मौत के 23 साल बाद बेची गयी Tupac Shakur की कार, कीमत सुनकर हैरान हो जाएंगे

tupac-shakur-car-sold-23-years-after-his-death
रेनू तिवारी । Jan 11 2020 10:17AM

तुपैक शकूर की हत्या एक बार फिर चर्चा में है क्योंकि जिस कार में तुपैक शकूर को गोली मारी गई थी उस कार को 17 लाख डॉलर में बेचा गया है। तुपैक शकूर की कार में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है जिस तरह से वह गोली चलने के दौरान थी उसकी हालत वैसी ही हैं।

23 साल पहले अमेरिका के मशहूर रैपर तुपैक शकूर (Tupac Shakur) की कार में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। गोली लगने के छ दिन बाद उनकी मौत हो गई थी। तुपैक शकूर की हत्या एक बार फिर चर्चा में है क्योंकि जिस कार में तुपैक शकूर को गोली मारी गई थी उस कार को 17 लाख डॉलर में बेचा गया है। तुपैक शकूर की कार में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है जिस तरह से वह गोली चलने के दौरान थी उसकी हालत वैसी ही हैं। तुपैक शकूर जब कार में बैठे थे तो उनपर 6 गोलियां चली थी। चार गोलियां कार के शिशे को चीर कर अंदर गयी थीं। आज भी उन चार गोलियों के निशान कार पर हैं।

इसे भी पढ़ें: सियासत के गंदे खेल और कश्मीरी पंडितों की बेरहम हत्या का सच दिखा रही है ''शिकारा''

तुपैक शकूर की कार 17 लाख डॉलर में बिकी

लास वेगास में एक डीलर तुपैक शकूर की इस कार को बेच रहा है। यह कार तुपैक शकूर की है जिसमें उन्हें गोली लगी थी इस बात का डीलर ने सबूत भी दिखाया है। उसने प्रमाणिकता के लिए सर्टिफिकेट दिखाया है, जिसके अनुसार कार वास्तविक रूप से डेथ रॉ रिकॉर्ड द्वारा लीज पर दी गई थी। डेथ रॉ रिकॉर्ड की स्थापना सूज नाइट और दिग्गज प्रोड्यूसर डॉक्टर ड्रे ने की थी। कार की कीमत  17 लाख डॉलर है, 17 लाख डॉलर को अगर भारतीय करंसी में कनवर्ट करें तो इसकी कीमत करीब 12.06 करोड़ से भी ज्यादा होती है।

तुपैक शकूर की हत्या

बेहद सफल अमेरिकी हिप हॉप कलाकार तुपैक शकूर को 7 सितंबर, 1996 में लास वेगास में एक ड्राइव-बाय शूटिंग में बुरी तरह से गोली मार दी गई थी। जिस समय तुपैक शकूर की हत्या हुई वह 25 साल के थे। उनपर हमला रात 11:15 बजे हुआ था जब वह कार में वह बैठे थे और कहीं जा रहे थे। अचानक शकूर को ले जाने वाली कार को ईस्ट फ्लेमिंगो रोड और कोवल लेन में एक लाल बत्ती पर रोका गया था और कुछ लोगों ने शकुर पर एक पिस्टल से छ राउंड फायर की थी। पिस्टल से निकली 2 गोली सीधे तुपैश के सीने में लगी, बांह में एक और जांघ में एक गोली लगी। छह दिन बाद उनके घावों से उनकी मृत्यु हो गई।

All the updates here:

अन्य न्यूज़