मार्टिन लूथर किंग जूनियर की बायोपिक ‘द सेमिनेरियन’ पर बनेगी टीवी सीरीज

The Seminarian

लेखक पैट्रिक पार की किताब ‘द सेमिनेरियन: मार्टिन लूथर किंग जूनियर कम्स ऑफ एज’ पर अब एक टीवी सीरीज बनने जा रही है। निर्देशक लॉरेंस ‘लॉ’ वाटफोर्ड की ‘डिवाइन राइट पिक्चर्स’ ने किताब के फिल्म, टेलीविजन और डिजिटल अधिकार खरीद लिए हैं।

लॉस एंजिलिस। लेखक पैट्रिक पार की किताब ‘द सेमिनेरियन: मार्टिन लूथर किंग जूनियर कम्स ऑफ एज’ पर अब एक टीवी सीरीज बनने जा रही है। निर्देशक लॉरेंस ‘लॉ’ वाटफोर्ड की ‘डिवाइन राइट पिक्चर्स’ ने किताब के फिल्म, टेलीविजन और डिजिटल अधिकार खरीद लिए हैं। ‘डेडलाइन’ की खबर के अनुसार, जैक मैनिंग III और टिफनी एले बर्गेस के साथ अपनी ‘टायलर स्ट्रीट फिल्म्स’ साझेदारी के जरिए वॉटफोर्ड किताब पर एक टेलीविजन सीरीज बनाना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान की जीत पर पटाखे फोड़ने वालों का डीएनए भारतीय नहीं हो सकता : अनिल विज

पार की यह किताब 2018 में प्रकाशित हुई थी, जिसमें मार्टिन लूथर किंग जूनियर के पेन्सिलवेनिया के ‘‘क्रोज़र थियोलॉजिकल सेमिनरी’ में छात्र जीवन और एक श्वेत महिला बेट्टी मोइट्ज के साथ उनके प्रेम संबंध को बयां किया गया है।

इसे भी पढ़ें: आरएसएस के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की 28 अक्टूबर से कर्नाटक में बैठक

वॉटफोर्ड ने कहा, ‘‘ मैं हमेशा उन कहानियां की और अधिक आकर्षित होता हूं, जिनमें वास्तविकता से कुछ हटकर होता है। जब मैंने पहली बार डॉ. किंग और बेट्टी के संबंध के बारे में पढ़ा तो मुझे वह बेहद दिलचस्प लगा...’’ निर्देशक एवं लेखक ने कहा कि किंग की निजी जिंदगी पर सीरीज से लोग अपने नायक के जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं को जान पाएंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़