महिलाओं को मिले ‘दमदार भूमिकाएं'' मिलेः जेनिफर लोपेज

[email protected] । Mar 24 2017 11:04AM

गायिका-अभिनेत्री जेनिफर लोपेज का कहना है कि फिल्मों में महिलाओं को ‘दमदार भूमिकाएं’ मिलना ‘अब भी चुनौतीपूर्ण’ बना हुआ है।

लॉस एंजिलिस। गायिका-अभिनेत्री जेनिफर लोपेज का कहना है कि फिल्मों में महिलाओं को ‘दमदार भूमिकाएं’ मिलना ‘अब भी चुनौतीपूर्ण’ बना हुआ है। ‘वैरायटी’ की खबर के मुताबिक, ‘सेलेना’ में गयिका सेलेनो क्विंटानिला-पेरेज की भूमिका निभाने वाली 47 वर्षीय स्टार खुद को काफी भाग्यशाली मानती हैं कि उन्हें यह भूमिका निभाने का मौका मिला। 

जेनिफर ने बताया कि सेलेना एक दमदार भूमिका थी लेकिन अभिनेत्रियों को ऐसी भूमिकाएं कम ही मिलती हैं। मुझे लगता है कि यह महिलाओं, विशेषकर लातिन अमेरिका की महिलाओं के लिए अब भी चुनौतीपूर्ण है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़