फीफा विश्व कप में हिस्सा लेंगी भारत की यह तीन लड़कियां

3 Girls From India To Be Part Of FIFA World Cup 2018
दीपक मिश्रा । Jun 20 2018 7:20PM

फीफा विश्व कप में जालन्धर की तीन लड़कियां बतौर फेसिलिटेटर और यूथ एम्बेसेडर के रूप में हिस्सा लेने जा रही हैं। जाहिर है बेहद ही सामान्य परिवार से संबंध रखने वाली जसप्रीत कौर एशिया की इकलौती लड़की हैं जिन्हें बतौर फेसिलिटेटर चुना गया है।

रूस में फीफा विश्व कप 2018 जारी है। हर दिन वहां पर काफी रोचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। वहीं भारत में भी फुटबॉल प्रेमियों पर फीफा विश्व का फीवर जमकर सवार है। भारत में फुटबॉल को लेकर दीवानगी जाहिर करने वाले पश्चिम बंगाल से जहां लोग अलग-अलग तरह से अपनी दीवानगी जाहिर कर रहे हैं। वहीं भारत के पंजाब का जालंधर भी इसमें पीछे नहीं है।

गौरतलब है कि रूस में जारी फीफा विश्व कप में जालन्धर की तीन लड़कियां बतौर फेसिलिटेटर और यूथ एम्बेसेडर के रूप में हिस्सा लेने जा रही हैं। जाहिर है बेहद ही सामान्य परिवार से संबंध रखने वाली जसप्रीत कौर एशिया की इकलौती लड़की हैं जिन्हें बतौर फेसिलिटेटर चुना गया है। वहीं भारत की दो लड़कियों को दुनिया भर से 58 लड़कियों की सूची में रूस में चल रहे फीफा विश्व के लिए बतौर यूथ एंबेस्डर के रूप में चुना गया है।

भारत की बेटियां करेंगी रूस में देश का नाम रौशन

भारतीय फुटबॉल टीम भले ही रूस में हो रहे फीफा विश्व कप का हिस्सा नहीं बन पाई, लेकिन हमारी बेटियां फीफा के साथ ऑफिशियल रूप से अटैच रहेंगी। फीफा फाउंडेशन फेस्टिवल की तरफ से रुस में ‘स्पोर्ट्स फॉर डेवलपमेंट’ प्रोग्राम-2018 करवाया जा रहा है।

इसका लक्ष्य 18 से 25 साल तक के खिलाड़ियों को फुटबॉल के साथ जोड़ना और लड़कों के मुकाबले लड़कियों की संख्या को बराबर करना लक्ष्य है। इसमें पूरे विश्व से 200 से ज्यादा खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इस काम के लिए विश्व भर से 6 फेसिलिटेटर, 48 डेलीगेशन लीडर्स और 58 यंग लीडर्स को बुलाया जा रहा है। यहां 6 फेसिलिटेटर में से एक जसप्रीत कौर और पूरे एशिया से जालंधर से चुनी जाने वाले यूथ एंबेस्डर के लिए बलजिंदर कौर और सोनिया रानी को निमंत्रण भेजा गया है। 

रूस में फेसिलिटेटर के रूप में जाने वाली जसप्रीत ने कहा कि "मुझे बहुत खुशी है कि मैं रूस में चल रहे फीफा फाउंडेशन फेस्टिवल '2018 में एक सुविधा के रूप में एक युवा कार्यक्रम का हिस्सा हूं। उन्होंने 6 सुविधाकारियों का चयन किया है। यह भारत और पंजाब के लिए गर्व का क्षण है। मेरा परिवार खुश और गर्व महसूस कर रहा है।"

21 जून से 2 जुलाई तक रूस में मौजूद रहेंगी बलजिंदर

पूरे एशिया में जालंधर से चनी गई बलजिंदर तकरीबन 6 साल तक यूथ फुटबॉल अकादमी से जुड़ी हुई है। वाईएफसी फीफा के साथ मिलकर फुटबॉल फॉर होप और लड़कियों के लिए काम कर रही है। इसके चलते यह तीनों लड़कियां विश्व कप- 2018 का हिस्सा बनेंगी। वहीं इनमें से यूथ लीडर (यूथ एंबेस्डर) के लिए चुनी गई बलजिंदर 21 जून से 2 जुलाई तक रूस में मौजूद रहेंगी। इस मौके पर यूथ एंबेस्डर के रूप में जाने वाली बलजिंदर ने कहा कि "भारत से 58 युवा एंबेसडर चुने गए हैं मैं बहुत खुश हूं। मैं अपने समुदाय की सेवा करूंगी।"

फीफा विश्व कप में स्पोर्टस फॉर डवलपमेंट के लिए काम करेंगी सोनिया

सोनिया 4 साल से यूथ फुटबॉल क्लब रुड़का कलां के साथ अटैच हैं। यूथ अंबेस्डर के रूप में रूस जा रहीं सोनिया 2 जुलाई तक स्पोर्ट्स फॉर डेवलपमेंट के लिए काम करेंगी। वाईएफसी में ही विदेशी डेलिगेट्स से उन्होंने ट्रेनिंग भी ली है। सोनिया के हिसाब से “वह भारत से बाहर जाने वाली अपने घर की पहली व्यक्ति है जिससे मेरा परिवार गर्व महसूस कर रहा है।''

-दीपक मिश्रा 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़