अमेरिका में ''डोरियन’ तूफान का छाया कहर, फ्लोरिडा में आपात स्थिति घोषित

-dorian-storm-wreaks-havoc-in-us-emergency-declared-in-florida
[email protected] । Aug 31 2019 12:23PM

अमेरिका के फ्लोरिडा की ओर बढ़ रहा ‘डोरियन’ तूफान मजबूत होकर चौथी श्रेणी में तबदील हो गया है, जो कि ‘अत्यंत खतरनाक’ की श्रेणी में आता है। राष्ट्रीय तूफान केन्द्र (एनएचसी) ने बताया कि ‘डोरियन’ तूफान के दौरान 130 मील प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं जिससे वह पांच स्तरीय पैमाने की चौथी श्रेणी में पहुंच गया।

मियामी। अमेरिका के फ्लोरिडा की ओर बढ़ रहा ‘डोरियन’ तूफान मजबूत होकर चौथी श्रेणी में तबदील हो गया है, जो कि ‘अत्यंत खतरनाक’ की श्रेणी में आता है। राष्ट्रीय तूफान केन्द्र (एनएचसी) ने बताया कि ‘डोरियन’ तूफान के दौरान 130 मील प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं जिससे वह पांच स्तरीय पैमाने की चौथी श्रेणी में पहुंच गया।

इसे भी पढ़ें: हथियारों का आधुनिकीकरण करना नहीं बंद करेंगे: उत्तर कोरिया

एनएचसी ने कहा कि ‘डोरियन’ की तीव्रता हालांकि बढ़ रही है, लेकिन कुछ और अधिक विश्वसनीय कंप्यूटर मॉडलों ने इसके देरी से उत्तर की ओर पहुंचने का पूर्वानुमान लगाया है। ‘वेदर अंडरग्राउंड’ के निदेशक जेफ मास्टर्स ने कहा, ‘‘अभी उम्मीद है।’’अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फ्लोरिडा में आपात स्थिति घोषित कर दी है और आपदा-राहत प्रयासों के लिए संघीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी को भी अधिकृत किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़