दक्षिणी फिलीपींस में तेज भूकंप के कारण 15 लोगों की मौत

[email protected] । Feb 11 2017 12:57PM

दक्षिणी फिलीपींस में रात के समय तेज भूकंप आने पर कम से कम 15 लोगों की मौत हो गयी, जबकि मलबे की चपेट में आने से 90 लोग घायल हो गये।

मनीला। दक्षिणी फिलीपींस में रात के समय तेज भूकंप आने पर कम से कम 15 लोगों की मौत हो गयी, जबकि मलबे की चपेट में आने से 90 लोग घायल हो गये। बचाव दल के एक अधिकारी ने बताया कि कल देर रात रिक्टर पैमाने पर 6.5 तीव्रता का भूकंप आने पर सुरिगाओ डेल नोर्टे प्रांत में अपने-अपने घरों में सो रहे सैंकड़ो लोग उठकर घर से बाहर निकल आए।

भूकंप सुरिगाओ की प्रांतीय राजधानी से 14 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम में जमीन से 11 किलोमीटर की गहराई में आया। प्रांतीय आपदा प्रतिक्रिया अधिकारी रेमन गोटिंगा ने अस्पतालों की रिपोर्टों के हवाले से बताया है कि कम से कम 15 लोगों की मौत हो गयी है। उन्होंने बताया कि भूकंप के कारण मनीला से करीब 700 किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्व में स्थित सुरिगाओ शहर में कम से कम 90 अन्य लोग घायल हुये हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़