अफगानिस्तान में मतदान सेंटर के बाहर विस्फोट में 15 लोग घायल, तालिबान पर शक
[email protected] । Sep 28 2019 1:01PM
स्थानीय अस्पताल के प्रमुख नैमतुल्लाह ने ‘एएफपी’ से कहा कि कंधार शहर में एक मतदान केन्द्र के बाहर हुए विस्फोट में कम से कम 15 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल लाया गया।
कंधार। अफगानिस्तान में शनिवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए चल रहे मतदान के दौरान शहर के दक्षिणी हिस्से में एक मतदान केन्द्र के बाहर हुए विस्फोट में कम से कम 15 लोग घायल हो गए।
At least 15 people wounded after bomb blast at Kandahar polling station https://t.co/dJWFeETuAC #AfghanElections2019 🇦🇫 pic.twitter.com/TE6FrzCJm3
— Al Jazeera English (@AJEnglish) September 28, 2019
स्थानीय अस्पताल के प्रमुख नैमतुल्लाह ने ‘एएफपी’ से कहा कि कंधार शहर में एक मतदान केन्द्र के बाहर हुए विस्फोट में कम से कम 15 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल लाया गया। गौरतलब है कि देश भर में कड़ी सुरक्षा के बीच राष्ट्रपति चुनाव चल रहे हैं। वहीं तालिबान ने लोगों को मतदान नहीं करने की लगातार चेतावनी दी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़