अमेरिका के एक स्कूल में घुसी कार, 19 बच्चे समेत एक कर्मचारी घायल

अमेरिका में एक स्कूल में कार घुसने से 19 बच्चे घायल हो गए।पुलिस प्रमुख जोन पोलेट्स्की ने बताया कि घटना के वक्त 19 बच्चे और कम से कम दो कर्मचारी स्कूल के अंदर थे। उन्होंने बताया कि 14 बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, जबकि पांच को उनके अभिभावक ले गए।
एंडरसन (अमेरिका)। नॉर्दर्न कैलिफोर्निया स्थित एक प्रीस्कूल में एक कार के घुस जाने से 19 बच्चे और स्कूल का एक कर्मचारी घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना सेक्रामेंटो के उत्तर पश्चिम में शास्ता काउंटी के एंडरसन में बृहस्पतिवार को हुई। केआरसीआर-टेलीविजन में दिखाए गए वीडियो में एक वाहन ‘ग्रेट एडवेंचर्स क्रिस्चियन प्रीस्कूल’ की दीवार से टकराता और फिर दीवार तोड़ता हुआ इमारत में घुसता दिखाई दिया।
इसे भी पढ़ें: यूक्रेन के साथ जारी युद्ध के बीच रूसी स्पेस एजेंसी प्रमुख का बड़ा बयान, US को रॉकेट इंजन की आपूर्ति होगी बंद
पुलिस प्रमुख जोन पोलेट्स्की ने बताया कि घटना के वक्त 19 बच्चे और कम से कम दो कर्मचारी स्कूल के अंदर थे। उन्होंने बताया कि 14 बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, जबकि पांच को उनके अभिभावक ले गए। पुलिस ने बताया कि एक बच्चा कार ही में फंस गया था। घायलों की हालत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
अन्य न्यूज़













