Pakistan Jaffer Express Train Cylinder Blast | पाकिस्तान में क्वेटा-बॉन्ड जाफर एक्सप्रेस ट्रेन में सिलेंडर फटने से 2 की मौत

Jaffer Express train in Pakistan
Google Free License
रेनू तिवारी । Feb 16 2023 12:40PM

पाकिस्तान में क्वेटा जाने वाली जाफर एक्सप्रेस ट्रेन में गुरुवार को हुए विस्फोट में कम से कम दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, धमाका उस वक्त हुआ जब ट्रेन चिचावतनी रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी। स्थानीय मीडिया की खबरों में कहा गया है कि ट्रेन पेशावर से आ रही थी।

पाकिस्तान में क्वेटा जाने वाली जाफर एक्सप्रेस ट्रेन में गुरुवार को हुए विस्फोट में कम से कम दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, धमाका उस वक्त हुआ जब ट्रेन चिचावतनी रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी।

स्थानीय मीडिया की खबरों में कहा गया है कि ट्रेन पेशावर से आ रही थी। पाकिस्तान मीडिया ने रेलवे के एक प्रवक्ता के हवाले से बताया कि ट्रेन की बोगी नंबर चार में सिलेंडर फटने के बाद विस्फोट हुआ।

इसे भी पढ़ें: 45 साल की उम्र में बिना शादी के मां बनीं थी Sakshi Tanwar, को-स्टार के साथ उड़ी थी शादी की अफवाहें, जानिए एक्ट्रेस की लाइफ स्टोरी

प्रवक्ता ने स्थानीय मीडिया को बताया कि एक यात्री सिलेंडर को ट्रेन के वॉशरूम में ले गया। इस बीच, जांचकर्ता घटना स्थल पर पहुंचे और रेलवे ट्रैक को बंद कर दिया गया। स्थानीय मीडिया ने कहा कि पुलिस और आतंकवाद निरोधी विभाग के अधिकारी विस्फोट स्थल से साक्ष्य एकत्र कर रहे थे। यह घटना पाकिस्तान के पेशावर में एक मस्जिद में हुए विस्फोट के कुछ दिनों बाद आई है, जिसमें 100 से अधिक लोग मारे गए थे, जो नमाज़ के लिए इकट्ठा हुए थे।

इसे भी पढ़ें: South Africa से 12 चीते 18 फरवरी को आएंगे कूनो पार्क, 7 नर-5 मादा शामिल, तीन साल बाद पूरी होगी यह योजना

विस्फोट 30 जनवरी को हुआ था और आत्मघाती हमलावर ने मोटरसाइकिल पर उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए कथित तौर पर पुलिस की वर्दी पहनी थी।पुलिस ने कहा कि हमलावर की पहचान एक आतंकवादी नेटवर्क मोअज्जम जाह अंसा के सदस्य के रूप में हुई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़