Mecca Pilgrims Bus Accident | उमराह के लिए मक्का जा रहे थे तीर्थयात्री, पुल से टकराकर बस में लगी भीषण आग, 20 की मौत

Mecca Pilgrims Bus Accident
@ArthurM40330824 VIRAL VIDEO
रेनू तिवारी । Mar 28 2023 2:35PM
सऊदी राज्य मीडिया गल्फ न्यूज ने बताया कि सोमवार को उमराह तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस के पुल से टकरा जाने के बाद आग लगने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 24 से अधिक घायल हो गए। हादसा असीर प्रांत के अकबत शार में शाम करीब चार बजे हुआ।

सऊदी राज्य मीडिया गल्फ न्यूज ने बताया कि सोमवार को उमराह तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस के पुल से टकरा जाने के बाद आग लगने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 24 से अधिक घायल हो गए। हादसा असीर प्रांत के अकबत शार में शाम करीब चार बजे हुआ। बस खामिस मुशायत से निकली थी और आभा क्षेत्र की ओर जा रही थी तभी हादसा हुआ।

इसे भी पढ़ें: बार-बार प्रोटोकॉल तोड़ रहा चीन, आर्मी चीफ बोले- सीमा पर अब घुसपैठ हुई तो देंगे करारा जवाब

बताया जा रहा है कि टक्कर बस में ब्रेक की समस्या के कारण हुई। गल्फ न्यूज ने बताया कि बस एक पुल के अंत में बैरियर से टकरा गई, फिर पलट गई और उसमें आग लग गई।

अल इखबरिया टीवी ने बताया, "प्रारंभिक सूचना के अनुसार, जो अब हमें प्राप्त हुई है, इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 20 तक पहुंच गई है और घायलों की कुल संख्या लगभग 29 थी।"

टीवी चैनल ने कहा कि पीड़ित अलग-अलग देशों से ताल्लुक रखते हैं लेकिन उन्होंने अपनी राष्ट्रीयता का जिक्र नहीं किया।

अन्य न्यूज़