Hamas के 200 आतंकियों को जिंदा दफनाया, इजरायल ने सुरंग में सीमेंट भरकर किया पैक

Hamas
AI Image
अभिनय आकाश । Nov 10 2025 12:40PM

दावा किया जा रहा है कि वह आतंकी मार्च 2025 से यानी लगभग 7 महीने से उसी भूमिगत सुरंग में छुपे हुए हैं। अब इजराइल ने इस सुरंग के चारों ओर हर एक निकासी का रास्ता सीमेंट और बारूद से बंद कर दिया।

वो कहावत है ना जिस गड्ढे में तुम दूसरों को गिराने की कोशिश करते हो। कभी-कभी वही गड्ढा तुम्हारा मकबरा बन जाता है। गाजा की धरती पर आज यही हो रहा। वह सुरंगे जिन्हें हमास ने अपने सबसे बड़ी ताकत बताया था, अब वही सुरंगे उनकी कब्र बन रही है। इजराइल और गाजा के बीच चल रहे संघर्ष विराम के बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया। रिपोर्ट के मुताबिक राफा बॉर्डर के पास इजरायली सेना ने एक बड़ी टनल यानी सुरंग की खोज की है। जहां करीब 200 हमास आतंकी अंदर फंसे हुए हैं। दावा किया जा रहा है कि वह आतंकी मार्च 2025 से यानी लगभग 7 महीने से उसी भूमिगत सुरंग में छुपे हुए हैं। अब इजराइल ने इस सुरंग के चारों ओर हर एक निकासी का रास्ता सीमेंट और बारूद से बंद कर दिया। 

इसे भी पढ़ें: बंधक के अवशेष मिलने के बाद इजराइल ने 15 फलस्तीनियों के शव लौटाए

गाजा में सुरंगों में फंसे लगभग 200 नागरिकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है। इससे पहले, उसने एक दशक से भी ज़्यादा समय पहले गाजा में मारे गए एक इज़रायली सैनिक की वापसी में मदद की थी। हमास ने पहले कहा था कि इज़रायली कब्ज़े वाले राफ़ा क्षेत्र में छिपे लड़ाके इज़रायल के सामने आत्मसमर्पण नहीं करेंगे और उसने मध्यस्थों से इस संकट का समाधान खोजने का आग्रह किया था जो एक महीने पुराने युद्धविराम के लिए ख़तरा बन गया है। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि तुर्किये ने हमास के युद्ध विराम के प्रति स्पष्ट प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए किए गए गहन प्रयासों" के बाद 11 साल बाद हदर गोल्डिन के अवशेषों को सफलतापूर्वक इज़राइल वापस लाने में मदद की।

इसे भी पढ़ें: मेक्सिको में इजराइल के राजदूत की हत्या की किसने रची साजिश? तुरंत हरकत में आए अमेरिका-इजरायल, और फिर...

कई अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह दुनिया के सबसे क्रूर लेकिन प्रभावी सुरंग विनाश अभियानों में से एक है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन तन्याहू पिछले कुछ हफ्तों से लगातार यह कह रहे हैं कि गाजा से निकलने वाले हर हमास आतंकी को या तो मार दिया जाएगा या गिरफ्तार किया जाएगा। यह संदेश सिर्फ हमास को नहीं बल्कि उन देशों और उन संगठनों को भी है जो गाजा में हमास का समर्थन करते हैं। इस ऑपरेशन का साइकोलॉजिकल एंगल भी बहुत बड़ा है। टनल के अंदर फंसे आतंकियों के बारे में जानबूझकर अंतरराष्ट्रीय मीडिया में जानकारी लीक की गई ताकि बाकी हमास नेटवर्क में भय का माहौल फैल सके। 

इसे भी पढ़ें: 3 देशों ने मिलकर एक साथ किया ऐसा बड़ा हमला, तबाह कर डाला पूरा मुस्लिम देश!

200 आतंकी सीमेंट से भरी सुरंगे और इजराइल का साफ संदेश या तो हथियार डालो या मिट्टी में मिल जाओ। यह ऑपरेशन दुनिया को यह दिखा रहा, बता रहा कि इजराइल अब सिर्फ हमले नहीं कर रहा। वो सिस्टमैटिक एलिमिनेशन पर काम कर रहा है। जहां दुश्मन के पास छिपने का मौका ही नहीं होगा। गाजा की जमीन के नीचे अब वो आवाजें गूंज रही हैं जो इजराइल ने हमेशा दी थी। हम आतंकवाद से नहीं डरते। हम उसे दफन कर देंगे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़