गाजा में आश्रय स्थल बनाए गए स्कूल पर इजराइली हमले में 25 लोगों की मौत : चिकित्सक

Israeli attack
ANI

ऑनलाइन उपलब्ध फुटेज में बचावकर्मियों को जले हुए शवों को निकालते और आग बुझाने के लिए संघर्ष करते देखा जा सकता है। इजराइली सेना ने इस हमले के संबंध में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है।

गाजा पट्टी में आश्रय स्थल बनाए गए एक स्कूल पर इजराइली हमले में कम से कम 25 लोग मारे गए हैं जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं। यह जानकारी क्षेत्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।

मंत्रालय की आपातकालीन सेवा के प्रमुख फहमी अवाद ने बताया कि उत्तरी गाजा में स्कूल पर हुए हमले में 55 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं। उन्होंने बताया कि जब लोग सो रहे थे, तब स्कूल पर तीन बार हमला किया गया जिससे उनके सामान में आग लग गई।

ऑनलाइन उपलब्ध फुटेज में बचावकर्मियों को जले हुए शवों को निकालते और आग बुझाने के लिए संघर्ष करते देखा जा सकता है। इजराइली सेना ने इस हमले के संबंध में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़