ईस्टर पर हुए सिलसिलेवार विस्फोटों में 42 विदेशियों की मौत : श्रीलंकाई मंत्रालय

42-foreign-nationals-killed-in-serial-blasts-on-easter-sri-lankan-ministry
[email protected] । Apr 30 2019 2:53PM

बयान में कहा गया है कि मरने वाले विदेशी नागरिकों में बांग्लादेश का एक, चीन के चार, भारत के 11, डेनमार्क के तीन, अमेरिका, जापान, नीदरलैंड, पुर्तगाल और स्विटजरलैंड के एक-एक, सऊदी अरब, स्पेन, तुर्की के दो-दो और ब्रिटेन के छह नागरिक शामिल हैं।

कोलंबो। श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने बताया कि ईस्टर पर देश में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों में अभी तक 42 विदेशी नागरिकों की मौत हुई है। इनमें से 11 भारतीय हैं। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सोमवार, 29 अप्रैल को हमलों में मरने वाले विदेशी नागरिकों की संख्या बढ़कर 42 हो गई।

इसे भी पढ़ें: श्रीलंकाई खुफिया विभाग को मिली सूचना, बौद्ध मंदिरों को निशाना बना सकती हैं महिला हमलावर

बयान में कहा गया है कि मरने वाले विदेशी नागरिकों में बांग्लादेश का एक, चीन के चार, भारत के 11, डेनमार्क के तीन, अमेरिका, जापान, नीदरलैंड, पुर्तगाल और स्विटजरलैंड के एक-एक, सऊदी अरब, स्पेन, तुर्की के दो-दो और ब्रिटेन के छह नागरिक शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: ईस्टर पर हुए बम धमाकों के बाद श्रीलंका में बुर्के और नकाब पर लगा बैन

उसमें कहा गया है कि विदेशियों में से 12 की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। सभी शव कोलंबो पुलिस के मुर्दाघर में रखे हुए हैं। इससे पहले अधिकारियों ने 40 विदेशी नागरिकों के मारे जाने की सूचना दी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़