ईस्टर पर हुए सिलसिलेवार विस्फोटों में 42 विदेशियों की मौत : श्रीलंकाई मंत्रालय
बयान में कहा गया है कि मरने वाले विदेशी नागरिकों में बांग्लादेश का एक, चीन के चार, भारत के 11, डेनमार्क के तीन, अमेरिका, जापान, नीदरलैंड, पुर्तगाल और स्विटजरलैंड के एक-एक, सऊदी अरब, स्पेन, तुर्की के दो-दो और ब्रिटेन के छह नागरिक शामिल हैं।
कोलंबो। श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने बताया कि ईस्टर पर देश में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों में अभी तक 42 विदेशी नागरिकों की मौत हुई है। इनमें से 11 भारतीय हैं। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सोमवार, 29 अप्रैल को हमलों में मरने वाले विदेशी नागरिकों की संख्या बढ़कर 42 हो गई।
बयान में कहा गया है कि मरने वाले विदेशी नागरिकों में बांग्लादेश का एक, चीन के चार, भारत के 11, डेनमार्क के तीन, अमेरिका, जापान, नीदरलैंड, पुर्तगाल और स्विटजरलैंड के एक-एक, सऊदी अरब, स्पेन, तुर्की के दो-दो और ब्रिटेन के छह नागरिक शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: ईस्टर पर हुए बम धमाकों के बाद श्रीलंका में बुर्के और नकाब पर लगा बैन
उसमें कहा गया है कि विदेशियों में से 12 की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। सभी शव कोलंबो पुलिस के मुर्दाघर में रखे हुए हैं। इससे पहले अधिकारियों ने 40 विदेशी नागरिकों के मारे जाने की सूचना दी थी।
Another 12 foreigners remain unaccounted for and could be among still unidentified bodies at Colombo's police morgue, foreign ministry officials said. @AFP https://t.co/x0mnvetMQv via @YahooNews
— AFP South Asia (@AFPSouthAsia) April 30, 2019
अन्य न्यूज़