5 दिन, 75 जिंदगियां और एक देश भारत, जिसने अफगानों को दिया नया जीवन, तालिबान भी देगा 100 तोपों की सलामी !

Afghans
@MEAIndia
अभिनय आकाश । Jun 30 2025 6:05PM

वैसे तो राफेल, ब्रह्मोस और आईएनएस विक्रांत भारत की विदेश नीति का एक चेहरा हैं। लेकिन उसका दूसरा चेहरा जयपुर फुट मानवता की मिसाल है। भारत सरकार के सहयोग से बीएमवीएसएस जयपुर यानी भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में पांच दिवसीय कैंप लगाया, जिसमें जयपुर फुट लगाए गए।

तालिबान भले ही बंदूक से चलता हो, लेकिन भारत ने दिल जीतकर अफगानिस्तान में अपना झंडा लहरा दिया है। काबुल की गलियों में आज जयपुर फुट की धमक है और हिंदुस्तान के लिए तालियां बज रही हैं। भारत ने एक ऐसा काम किया है, जिसे जानकर आपका सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा। इसे भारत की कूटनीति और दरियादिली का शानदार नमूना बताया जा रहा है। भारत ने पाकिस्तान के सबसे कट्टर दुश्मन बन चुके देश में कृत्रिम यानी नकली पैर भेज दिए। इसे मिडकल भाषा में प्रोस्थेटिक लिंब कहा जाता है। आपको बता दें कि भारत ने ये खेल अफगानिस्तान में किया है। भारत ने अफगानिस्तान के दिव्यांग लोगों को प्रोस्थेटिक पैर लगाने की शुरुआत कर दी है। पैर लगते ही दिव्यांग अफगानी दौड़ने लगा और उसकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। लेकिन इस तस्वीर के सामने आने के बाद चीन और पाकिस्तान के साथ बड़ा खेल हो गया है। दरअसल, भारत की मदद के चलते पहले चरण में 75 दिव्यांग अफगानी अब बिना सहारे चल पाएंगे। 

इसे भी पढ़ें: Pakistan Bomb Blast: तालिबान ने घेरा पूरा पाकिस्तान! बम बांधकर उड़ा दिए मुनीर के 13 सैनिक

वैसे तो राफेल, ब्रह्मोस और आईएनएस विक्रांत भारत की विदेश नीति का एक चेहरा हैं। लेकिन उसका दूसरा चेहरा जयपुर फुट मानवता की मिसाल है। भारत सरकार के सहयोग से बीएमवीएसएस जयपुर यानी भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में पांच दिवसीय कैंप लगाया, जिसमें जयपुर फुट लगाए गए। कुल 75 अफगानी नागरिकों को कृत्रिम पैर दिए गए और वो भी बिना किसी कीमत के न कोई पैसा लिया गया और न ही कोई प्रचार किया गया। बस सच्चे भारतीय संस्कारों के साथ सेना दी गई। 

इसे भी पढ़ें: PAK-Afghan बॉर्डर से आई डराने वाली तस्वीरें, कैसे जुल्म ढा रहा पाकिस्तान, दो महीने में 2 लाख लोगों ने छोड़ा मुल्क

सूत्रों के अनुसार भारत और भी दिव्यांग अफगानियों की मदद करेगा। आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि इन्हीं पैरों से ये अफगानी लोग अब पाकिस्तान को कुचलेंगे। भारत से लगातार मदद पा रहे अफगानियों में अब इतनी हिम्मत आ गई है कि वो खुलकर अब चीन से भी भिड़ने लगे हैं। अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने पहली बार चीन की अकड़ निकालते हुए बीजिंग की एक तेल कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया है। मंत्री के प्रवक्ता हमावुन अफ़ग़ान ने एक बयान में कहा कि खान और पेट्रोलियम मंत्रालय तथा अफ़चिन कंपनी के बीच 25 वर्ष की अवधि के लिए हस्ताक्षरित अमु दरिया तेल क्षेत्र अन्वेषण और उत्पादन समझौता, ठेकेदार द्वारा अनुबंध संबंधी दायित्वों के बार-बार उल्लंघन के कारण समाप्त कर दिया गया। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़