ईरान के सरकारी डेटा केंद्र में लगी भीषण आग, इंटरनेट बाधित हुआ

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 4 2022 4:25PM
ईरान के डेटा केंद्र में आग लगने से इंटरनेट बाधित हो गया है। उप दूरसंचार मंत्री महदी सलेम ने कहा कि एक “विद्युत कनेक्शन” के कारण आग लग गई थी, जिसे बाद में ठीक कर लिया गया। नेटब्लॉक्स नामक संगठन की ओर से कहा गया कि बड़े स्तर पर इंटरनेट बाधित हुआ था जिससे तेहरान और अन्य क्षेत्र प्रभावित हुए।
तेहरान। ईरान के एक सरकारी डेटा केंद्र में आग लगने से कई उपयोगकर्ताओं को शुक्रवार को इंटरनेट में बाधा का सामना करना पड़ा। एक अधिकारी ने ट्विटर पर यह जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: 50 करोड़ में तैयार इस आलीशान घर के किचन को देख भड़क रहे लोग, ठेकेदार से हो गई छोटी सी गलती
उप दूरसंचार मंत्री महदी सलेम ने कहा कि एक “विद्युत कनेक्शन” के कारण आग लग गई थी, जिसे बाद में ठीक कर लिया गया। नेटब्लॉक्स नामक संगठन की ओर से कहा गया कि बड़े स्तर पर इंटरनेट बाधित हुआ था जिससे तेहरान और अन्य क्षेत्र प्रभावित हुए।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़













