इस्लामिक स्टेट के इस बड़े नेता को पकड़ा, बम बनाने और लड़ाई का प्रबंध करने में है माहिर

arrest
Prabhasakshi

सीरिया में इस्लामिक स्टेट के एक बड़े नेता को पकड़ा गया।गठबंधन ने उसे इस्लामिक स्टेट की सीरिया शाखा के शीर्ष नेताओं में से एक बताया है। बयान में व्यक्ति की पहचान नहीं बताई गई है और न ही यह बताया गया कि अभियान कहां चलाया गया।

बेरूत।अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन के सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार को उत्तरी सीरिया में एक सैन्य अभियान के दौरान इस्लामिक स्टेट के बड़े नेता को पकड़ लिया। गठबंधन ने यह जानकारी दी। गठबंधन ने एक बयान में कहा कि उसके द्वारा पकड़ा गया नेता बम बनाने और लड़ाई का प्रबंध करने में माहिर है।

इसे भी पढ़ें: यमन के अदन शहर में भयंकर विस्फोट, पत्रकार की मौत

गठबंधन ने उसे इस्लामिक स्टेट की सीरिया शाखा के शीर्ष नेताओं में से एक बताया है। बयान में व्यक्ति की पहचान नहीं बताई गई है और न ही यह बताया गया कि अभियान कहां चलाया गया। बयान में कहा गया है कि अभियान सफल रहा और इस दौरान न कोई नागरिक हताहत हुआ और न ही गठबंधन बलों को कोई नुकसान हुआ।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़