वाजपेयी के निधन पर पाक में भी शोक, इमरान खान ने व्यक्त की संवेदना

affection-on-the-death-of-vajpayee-in-pakistan-imran-khan-expressed-his-condolences
अंकित सिंह । Aug 17 2018 12:31AM

भारतीय राजनीति के करिश्माई नेता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का लम्बी बीमारी के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया।

भारतीय राजनीति के करिश्माई नेता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का लम्बी बीमारी के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। उन्होंने संकट के कई अवसरों पर देश को नेतृत्व प्रदान किया और समावेशी राजनीति को आगे बढ़ाते हुए बखूबी गठबंधन सरकार चलायी। वाजपेयी जी के निधन पर देश ही नहीं विदेशों में भी गम का माहौल है। पड़ोसी पाकिस्तान ने भी वाजपेयी जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

 पाक के होने वाले PM इमरान खान ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी उपमहाद्वीप का एक बड़ा राजनीतिक व्यक्तित्व था। उनहोंने कहा कि भारत-पाक संबंधों के सुधार के लिए उनके प्रयासों को हमेशा याद किया जाएगा। विदेश मंत्री के रूप में भी श्री वाजपेयी ने भारत-पाक संबंधों में सुधार की ज़िम्मेदारी ली थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़