यमन में ड्रोन के हमले में अल कायदा के चार संदिग्ध ढेर

Al Qaeda''s four suspected piles in the attack of drone in Yemen

मध्य यमन में एक ड्रोन के हमले में अल कायदा के चार संदिग्ध लड़ाकों की मौत हो गई। अमेरिका ही एक ऐसा बल है जो यमन पर सशस्त्र ड्रोन से हमले करने के लिए जाना जाता है।

अदन (यमन)। मध्य यमन में एक ड्रोन के हमले में अल कायदा के चार संदिग्ध लड़ाकों की मौत हो गई। अमेरिका ही एक ऐसा बल है जो यमन पर सशस्त्र ड्रोन से हमले करने के लिए जाना जाता है।

अधिकारियों ने कल बताया कि बैदा प्रांत की पहाड़ी सड़क पर जा रही एक कार को निशाना बनाया गया। इसमें चार लड़ाके थे और वे सारे मारे गए। उन्होंने कहा कि लड़ाके अल कायदा के थे।वाशिंगटन अरब प्रायद्वीप के यमन में स्थित अल कायदा को समूह की सबसे खतरनाक शाखा मानता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़