Aliens पर पहली बार होश उड़ा देने वाला दावा, धरती पर वहां जमाया डेरा, जहां नहीं है किसी का बसेरा

Aliens
Prabhasakshi
अभिनय आकाश । Jun 14 2024 1:15PM

हमारी धरती के बहुत बड़े हिस्से से अभी भी हम अनजान हैं। हार्वर्ड विश्वविद्यालय के एलियंस पर रिसर्च कर रहे शोधकर्ताओं के मुताबिक एलियंस ऐसी जगह रह सकते हैं, जिसकी हम कल्पना नहीं कर सकते हैं। 80 प्रतिशत महासागरों के नक्शे नहीं हैं जहां एलियंस रह सकते हैं। एडवांस टेक्नोलाजी वाली सभ्यता आसानी से छिपी हो सकती है।

एलियंस पर पहली बार होश उड़ा देने वाला दावा सामने आया है। धरती पर हमारे बीच एलियंस मौजूद हैं। एलियंस पर हावर्ड के वैज्ञानिकों ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने दावा किया है कि धरती के अनदेखे हिस्से में एलियंस रह रहे होंगे। हावर्ड की स्टडी में कहा गया कि जरूरी नहीं कि दूसरी दुनिया से एलियंस का आगमन हुआ हो। हमारी धरती के बहुत बड़े हिस्से से अभी भी हम अनजान हैं। हार्वर्ड विश्वविद्यालय के एलियंस पर रिसर्च कर रहे शोधकर्ताओं के मुताबिक एलियंस ऐसी जगह रह सकते हैं, जिसकी हम कल्पना नहीं कर सकते हैं। 80 प्रतिशत महासागरों के नक्शे नहीं हैं जहां एलियंस रह सकते हैं। एडवांस टेक्नोलाजी वाली सभ्यता आसानी से छिपी हो सकती है। 

इसे भी पढ़ें: Haj Yatra 2024: 15 लाख से अधिक तीर्थयात्री पहुंचे मक्का, क्या पार हो जाएगा 2019 का आंकड़ा?

हावर्ड दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में से एक है और उनके साइंटिस्ट का ये कहना है कि तमाम सबूतों के बाद वो इस कन्कूजन पर पहुंचे हैं। अगर आसान भाषा में समझें तो कुंभ के मेले में हम और आप है तो आपको नहीं पता कि वहां एक व्यक्ति है जो ह्यूमन फार्म में है और वो एलियंस भी हो सकता है। रिसर्च के अनुसार जो चार कैटगरी बनाई गई है। उसके अनुसार हम चांद पर जाते हैं, मंगल पर जाते हैं। वैसे ही एलियंस भी हो सकता है कि धरती पर आए हो। उन्होंने ये भी कहा है कि कोई पुरानी मानव सभ्यता हमसे बहुत एडवांस हैं और हम उन्हें डिटेक्ट नहीं कर पा रहे हैं। हो सकता है कि वो ह्यूमन फार्म में न हो। 

एलियंस पर चार थ्योरी दी गई है

मानव क्रिप्टोटेरेस्ट्रियल

एक तकनीकी रूप से उन्नत प्राचीन मानव सभ्यता जो काफी पहले नष्ट हो गई थी, लेकिन उनके कुछ अंश आज भी मौजूद हैं।

होमिनिड या थेरोपोड क्रिप्टोटेरेस्ट्रियल

एडवांस तौर पर विकसित जानवराों का हो सकता है, जो जमीन के नीचे या बंदरों की तरह रह रहे हो। ये वानर जैसे होमिनिड वंशज या अज्ञात, बुद्धिमान डायनासोर के वंशज हो सकते हैं।

एक्स्ट्राटेम्पेस्ट्रियल क्रिप्टोटेरेस्ट्रियल

ये प्राणी ब्रह्मांड में कहीं और से या चंद्रमा से पृथ्वी पर आकर छुपकर रह रहे होंगे। 

जादुई क्रिप्टोटेरेस्ट्रियल

परियों की अप्सराओं की। जो इंसानों की तरह ही जादुई ताकतों के साथ इसी दुनिया में कहीं रहती होंगी। 

हालाँकि शोधकर्ताओं ने स्वीकार किया कि अधिकांश वैज्ञानिक उनके शोध को संदेह की दृष्टि से देखेंगे। वहीं अभी शोधकर्ताओं की इस स्टडी को लेकर रिव्यू होना बाकी है यह स्टडी प्रकाशित नहीं की गई है। पिछले साल जुलाई में, पूर्व अमेरिकी खुफिया अधिकारी डेविड ग्रश ने दावा किया था कि फुटबॉल मैदान के आकार की एक अज्ञात उड़ने वाली वस्तु (यूएफओ) को अमेरिकी सरकार द्वारा छिपाया जा रहा है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़