सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को इंडोनेशिया के सभी वर्गों से स्पष्ट समर्थन मिला

Sanjay Kumar Jha
ANI

इंडोनेशिया से मलेशिया के लिए प्रस्थान करते समय झा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में इंडोनेशिया को “शानदार आतिथ्य, विचारशील वार्ता और आतंकवाद के खिलाफ साझा लड़ाई में अटूट समर्थन” के लिए धन्यवाद दिया।

जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को इंडोनेशिया का दौरा पूरा किया। उसने ऑपरेशन सिंदूर के बाद, भारत के रुख को स्पष्ट करते हुए वहां “सभी वर्गों से स्पष्ट समर्थन” हासिल किया।

सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के बारे में अवगत कराने के लिए यहां आया था। हमले में 26 लोग मारे गए थे।

यहां भारतीय दूतावास की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, पिछले तीन दिन में जकार्ता में विभिन्न महत्वपूर्ण वर्गों के साथ हुई बातचीत के माध्यम से प्रतिनिधिमंडल भारत के सिद्धांतों और आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने के दृढ़ रुख को व्यक्त करने तथा स्पष्ट समर्थन हासिल करने में सफल रहा।”

इंडोनेशिया से मलेशिया के लिए प्रस्थान करते समय झा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में इंडोनेशिया को “शानदार आतिथ्य, विचारशील वार्ता और आतंकवाद के खिलाफ साझा लड़ाई में अटूट समर्थन” के लिए धन्यवाद दिया।

झा के अलावा, प्रतिनिधिमंडल में सांसद अपराजिता सारंगी (भाजपा), अभिषेक बनर्जी (तृणमूल कांग्रेस), बृज लाल (भाजपा), जॉन ब्रिटास (माकपा), पी बरुआ (भाजपा), हेमांग जोशी (भाजपा), पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और फ्रांस व बहरीन में भारत के राजदूत रहे मोहन कुमार शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़