राजदूत संधू बोले- स्वास्थ्य क्षेत्र में भारत अमेरिका के बीच व्यापक सहयोग की अपार संभावनाएं

 Taranjit Singh Sandhu

शीर्ष टीका वैज्ञानिक प्रोफेसर पीटर होटेज से ट्वीट किया, ‘‘हम आपके सहयोग और वैश्विक स्वास्थ्य तथा अमेरिका-भारत साझेदारी की प्रतिबद्धता के लिए बहुत आभारी हैं।

वाशिंगटन, अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने कहा कि कोविड-19 महामारी पर काबू पाने में दोनों देशों के बीच सहयोग ने अहम भूमिका निभाई है। संधू ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में व्यापक द्विपक्षीय सहयोग और भविष्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य खतरों से निपटने की तैयारी के लिए अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने ‘द ह्यूस्टन क्रॉनिकल’ अखबार में छपे संपादकीय में कहा कि दो जीवंत लोकतंत्रों भारत और अमेरिका ने महामारी पर काबू पाने में अहम भूमिका निभायी है। अमेरिकी संस्थान और भारत की टीका कंपनियां कोविड-19 रोधी विश्वसनीय और किफायती टीके बनाने के लिए निकटता से सहयोग कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी से निपटने और भविष्य के जन स्वास्थ्य खतरों से निपटने की तैयारी के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में भारत-अमेरिका के बीच व्यापक सहयोग की अपार संभावनाएं हैं।

उन्होंने कहा कि संक्रामक रोग मॉडलिंग, पूर्वानुमान और भविष्यवाणी जैसे क्षेत्रों में भी सहयोग किया जा सकता है। संधू ने कहा, वसुदैव कुटुम्बकम के प्राचीन भारतीय सिद्धांत द्वारा मार्गदर्शित तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ दूरदृष्टि का अनुसरण करते हुए भारत इस महामारी को हराने में अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय समुदाय में अन्य साझेदार के साथ काम करने को लेकर प्रतिबद्ध है। स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों ने इस संपादकीय का व्यापक रूप से स्वागत किया है। शीर्ष टीका वैज्ञानिक प्रोफेसर पीटर होटेज से ट्वीट किया, ‘‘हम आपके सहयोग और वैश्विक स्वास्थ्य तथा अमेरिका-भारत साझेदारी की प्रतिबद्धता के लिए बहुत आभारी हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़