अमेरिकी राजनयिक ने यूएई में फंसे हजारों अफगान लोगों से अफसोस जताया

वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा, ‘‘मैंने उनसे कहा कि मुझे वाकई अफसोस है कि इतना लंबा समय लग रहा है। लेकिन मैंने उनसे यह समझने को भी कहा कि हम चीजें दुरुस्त करने के लिए कितनी मेहनत कर रहे हैं।’’
अबू धाबी| काबुल के तालिबान के कब्जे में जाने के कुछ महीने बाद अमेरिका के एक वरिष्ठ राजनयिक ने संयुक्त अरब अमीरात में फंसे हजारों अफगान लोगों से शुक्रवार को अफसोस जताया और उनमें से कुछ को जल्द अमेरिका पहुंचाने का वादा किया। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारियों को अब तक नहीं पता कि उनमें से वो कुछ लोग कौन से हैं।
अमेरिकी अधिकारियों की यूएई की यात्रा ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका अभी भी इस बात के लिए संघर्ष कर रहा है कि अफगानिस्तान की अमेरिका समर्थित सरकार के कठिन अंतिम दिनों में विमानों में भरकर आने वाले हजारों लोगों को कैसे संभालना है।
वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा, ‘‘मैंने उनसे कहा कि मुझे वाकई अफसोस है कि इतना लंबा समय लग रहा है। लेकिन मैंने उनसे यह समझने को भी कहा कि हम चीजें दुरुस्त करने के लिए कितनी मेहनत कर रहे हैं।’’
अबू धाबी स्थित अमेरिकी दूतावास में विदेश विभाग के अधिकारियों ने नाम जाहिर नहीं होने की शर्त पर कुछ पत्रकारों से बात की। उन्होंने इस विषय की संवेदनशीलता का उल्लेख किया।
अन्य न्यूज़













