रूस की यात्रा के बाद यूक्रेन पहुंचे संरा महासचिव

 António Guterres
ANI Photo.

गुतारेस ने ट्वीट किया, “मास्को का दौरा करने के बाद मैं यूक्रेन पहुंचा हूं। हम मानवीय सहायता को विस्तार देने और युद्ध क्षेत्र से लोगों को निकालने के लिए कार्य करना जारी रखेंगे।

संयुक्त राष्ट्र|  संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत करने के लिए बुधवार को यूक्रेन पहुंचे।

इससे पहले उन्होंने मास्को में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी जिन्होंने मारियुपोल में अजोवस्ताल संयंत्र से आम लोगों को निकालने में संयुक्त राष्ट्र को शामिल करने पर सैद्धांतिक मंजूरी दी।

गुतारेस ने ट्वीट किया, “मास्को का दौरा करने के बाद मैं यूक्रेन पहुंचा हूं। हम मानवीय सहायता को विस्तार देने और युद्ध क्षेत्र से लोगों को निकालने के लिए कार्य करना जारी रखेंगे।

जितनी जल्दी यह युद्ध समाप्त होगा, यूक्रेन, रूस और दुनिया के लिए उतना बेहतर होगा।” गुतारेस बृहस्पतिवार को जेलेंस्की और विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा से मुलाकात करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़